कन्या के शीघ्र विवाह के लिए शक्तिशाली टोटके

1
2741

अगर किसी कन्या के विवाह में अड़चन आ रही हैं, वह चाहे मंगल दोष के कारण हो या फिर विकराल कालसर्प योग के कारण आ रही हो, उसकी बाधा को दूर करने हम आपको आज प्रभावी उपाय बताने जा रहे हैं। यह उपाय कन्या के विवाह की बाधाओं को दूर करने में प्रभावी माने जाते हैं। मंगल चंण्डिका मंत्र अत्यन्त प्रभावी मंत्र माना जाता है। इसके प्रभाव से निश्चित तौर पर बाधाएं दूर होती हैं। इसके साथ ही कालसर्प योग के कारण अगर बाधा आ रही है तो इसके लिए भी प्रभावी मंत्र हम आपको बता रहे है। पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ अगर इन मंत्रों का जप किया जाए तो निश्चित तौर पर आपके कार्य सिद्ध होंगे। मनोरथ पूर्ण होंगे।

( 1 )- विकराल कालसर्प योग वाली और क्रूर मंगली कन्याए जिनका विवाह 30 से 40 वर्ष की आयु हो जाने पर भी नहीं होता वो निम्नलिखित चौपाई का पाठ करें । ईश्वरकृपा से अवश्य संयोग बनेंगे-

Advertisment

तब जनक पाइ वसिष्ठ आयसु ब्याह साज संवारिके ।

मांडवी श्रुत कीरिति उरमिला कुंअरि लाई हंकारिकै ।।

( 2 ) – अगर किसी कन्या की कुण्डली में मंगली योग होने के कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा तो वह प्रत्येक मंगलवार मूंगे की माला से मंगल चंडिका मंत्र ‘ की 11 माला और शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें ।

मूलमन्त्र- ‘ ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं सर्वपूज्ये देवि मंगल चण्डिके ऐं क्रूं फट् स्वाहा ।

( 3 )- कन्या के विवाह में बाधा आ रही हो तो शुक्रवार की रात्रि में 8 सूखे छुहारे जल में अच्छी तरह उबालकर अपने सिरहाने रखकर सोए और  शनिवार को प्रात : स्नानादि के पश्चात चलते पानी में प्रवाहित करें ।

Durga Shaptshati

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here