कन्या राशि के जातक ये रुद्राक्ष धारण करें, होगी उत्तम फलों की प्राप्ति

0
9001
कन्या राशि,कहते हैं आपके सितारे

वास्तव में कन्या राशि के जातकों को व्यवहारिक कहा जाए तो एक मायने में गलत नहीं होगा। कन्या राशि के जातक चतुर होते हैं। यह बहुत ही निष्ठावान और स्फूर्तिवान भी माने जाते हैं। इन्हें एकांत में शांतिपूर्वक कार्य करना प्रिय होता है। ये समय और वातावरण के साथ चलने वाले होते हैं। यही गुण इन्हें व्यवहारिक बनाता है। इनका पारिवारिक जीवन आमतौर सुखमय कहा जा सकता है।

इस राशि के जातकों को गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इससे राशि के जातकों का भाग्य प्रबल होता है। सुख व सौभाग्य की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। इस राशि के जातकों को चाहिए वे अभिमंत्रित रुद्राक्ष धारण करें।

Advertisment

शास्त्रों में कहा गया है कि बिना अभिमंत्रित किया गया रुद्राक्ष धारण करने से जातक को उत्तम फल की प्राप्ति नहीं होती है। इस राशि के जातकों को चाहिए कि वे नियमित रूप से भगवान भोलेनाथ शिव शंकर को जल अर्पित करें। रुद्राक्ष धारण करने और नियमित रूप से भोले नाथ ही अराधना करने से जातक को शिव कृपा प्राप्त होती है और उनके मनोरथ सिद्ध होते हैं। मार्ग में आने वाली अड़चनों का नाश होता है।

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

यह भी पढ़ें –अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाता है महामृत्युंजय मंत्र

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here