कर्नाटक में स्कूलों में भगवद गीता पढाने पर विचार

0
492

बेंगलुरु । कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार राज्य भर के स्कूलों और कॉलेजों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से भगवद गीता पढ़ाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने राज्य विधानसभा के पटल पर भाजपा एमएलसी एमके प्रणेश की मांग का जवाब देते हुए यह घोषणा की। श्री नागेश ने कहा, “हम इस शैक्षणिक वर्ष से भगवद गीता पढ़ाना शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसे नैतिक विज्ञान विषय के तहत पढ़ाया जाएगा।”

Advertisment

उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा चल रही है और जल्द ही एक समिति इस पर फैसला लेगी। इस मुद्दे से बहुत अधिक राजनीतिक गरमा गरमी होने की संभावना है, क्योंकि विपक्षी दलों और अन्य ने स्कूलों और कॉलेजों में भगवद गीता के शिक्षण पर आपत्ति जताई है।

श्री नागेश ने पहले कहा था कि भगवद गीता के शिक्षण को शैक्षिक विशेषज्ञों से परामर्श करने के बाद गुजरात राज्य की तर्ज पर पेश किया जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि सरकार स्कूलों और कॉलेजों में गीता की शिक्षा शुरू करेगी।
सैनी

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here