कौन से रंग की हो घर की दीवार, होगा भाग्योदय

0
875

क्या आप जानते हैं कि आपके घर के रंग आपके जीवन को प्रभावित करते हैं। घर का कौन सा कौना, किस रंग का होना चाहिए, इस बारे में फेंगशुई में निर्देशित किया गया है। फेंगशुई के अनुसार, निर्देशित रंगों का प्रयोग करने से घर में रहने वाले व्यक्ति का भाग्योदय होता है और उसके कामों में आने वाली अड़चने दूर होती हैं। फेंगशई के मुताबिक, घर के रंग आपके जीवन और दिनचर्या को पूरी तरह से प्रभावित करते हैं इसलिए रंगों के चयन में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। फेंगशुई के अनुसार, अलग-अलग दिशा का अलग-अलग रंग होता है। अपने घर के कमरों को नीचे दी गई तालिका के अनुसार संबंधित क्षेत्र के तत्वों के अनुरूप रंगों से रंगवा सकते हैं।

कोना तत्व सर्वोत्तम रंग अच्छा रंग खराब रंग
उत्तर  जल काला, नीला सफेद, रुपहला पीला, मटमैला
उत्तर पूर्व पृथ्वी पीला, मटमैला लाल, नारंगी हरा
उत्तर पश्चिम धातु सफेद, रुपहला पीला, मटमैला लाल, नारंगी
पश्चिम धातु सफेद, सलेटी मटमैला, पीला लाल, नारंगी
दक्षिण पश्चिम पृथ्वी पीला, मटमैला लाल, नारंगी हरा
दक्षिण अग्नि लाल, नारंगी हरा नीला, काला
दक्षिण पूर्व काष्ठ हल्का हरा नीला, काला सफेद, रुपहला
पूर्व काष्ठ हरा नीला, काला सफेद, रुपहला
मध्य पृथ्वी पीला, मटमैला लाल, नारंगी हरा
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here