रवि बेरीवाल, अमोल-शुभम एवं संजय शर्मा ने श्याम दरबार में भक्तिमय भजनों से समा बांधा
लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल के ओर से ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में 42वां श्री श्याम निशानोत्सव के दूसरे दिन श्याम भक्तों का महाकुंभ भजन संध्या सजाने के लिए कोलकाता के रवि बेरीवाल, अमोल-शुभम एवं संजय शर्मा नामचीन भजन गायकों ने बाबा श्याम के दरबार भजनों की संतरगी छठा बिखेरे रहे थे। समिति के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि खाटू श्याम का भव्य दरबार जो पहले दिन स्वर्णिम आभा बिखेर रहा था वो दूसरे दिन रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहा था। श्याम दरबार के दोनों ओर एवं बाबा के छत्र पर सफेद मोर बनाये गए थे जो खाटू श्याम के पहरेदार बने हुए थे। राजदरबार के दोनों ओर पवनसुत हनुमान एवं बाबा श्याम का निशानोत्सव चढ़ाया गया था जो दरबार की सुशोभित कर रहा था।
राजमहल की दीवारों पर देवी देवताओं की एवं मेहराबों पर सुन्दर आकृतियों को उकेरा गया था। राजदरबार के ऊंच शिखर पर पताका लहरा रहा थी। बाबा श्याम का शीश पर स्वर्ण मुकुट पर मोर पंख, बाबा का बाघा संतरंगी वस्त्रों में हीरा पन्ना, रंग बिरंगे बेशकीमती मोतियों से अलकृत था। बाबा का बाल घुंघराले, माथे पर भाल तिलक, आंखे अमृत की प्याली, मुख एवं ललाट पर एक अलग सा तेजपुंज के प्रकाश से सुशोभित हो रहा था। भव्य दरबार रंग बिरंगा देशी विदेशी पचरंगा फूलों से महक रहा था। 50 फुट ऊंचा 111 फुट चौड़े भव्य राजदरबार में खाटू नरेश की विराजमान थे। ऐसे बाबा की मनमोहिनी छवि भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। किस्मत वालों को ही मिलता है बाबा श्याम का दरबार। हारे के सहारे का दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्याम भक्तों का जनसैलाब उमड़ा था। सभी भक्तों को सुलभ दर्शन करवाने एवं चरण पादुका रखने के लिए समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी।
श्याम भक्तों का महाकुम्भ के दूसरे दिन भजन संध्या का शुभारंभ रवि बेरीवाल ने होगा तुमसे प्यारा कौन हमको तो तुमसे है प्यार ओ कान्हा, गुज़ारिश है आओ, ये दर है सांवरे का, लेके हाथों में निशान, लब पे श्याम जी का नाम, हमतो खाटू नगरिया चले जैसे कर्णप्रिय भजनों को सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में अनमोल शुभम ने कृपा को क्या मै गाऊं, कृपा से गा रहा हूं, झलक पहले जैसी दिखानी पड़ेगी, लगी आग दिल की बुझानी पड़ेगी जैसे भक्तिमय भजनों को सुनाकर भक्तों को श्याम रस से सराबोर कर दिया। अगले क्रम में संजय शर्मा ने गुजारा चल रहा है, मेरा तो साँवरे से, मेरा एक सहारा है, बाबा श्याम हमारा है जैसे मीठ-मीठे भजनों सुनाकर भक्तों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्याम भक्तों ने राधा कृष्ण एवं बाबा श्याम के संग रंग बिरंगे फूलों की होली खेली. कार्यक्रम समापन पर भक्तों को छप्पन भोग लगा हुआ प्रसाद बांटा गया। निशानोत्सव का संजीव प्रसारण फेसबुक व यूट्यूब पर किया गया। कोलकाता के आसिम मत्या और साथी कारीगरों ने बाबा श्याम का विशालकाय दरबार बनाया था। रंगबिरंगी एलईडी रोशनी से जगमगाता हुआ पंडाल तलवार टेंट के अमन तलवार ने कोलकाता के एलईडी पैनलों से खाटू का तोरणद्वार, समारोह स्थल मार्गों के बीच-बीच में लम्बे-लम्बे एलईडी पैनलों पर विभिन्न धार्मिक प्रसंगों एवं सुन्दर चित्रों को लाइटों के माध्यम से रोशन हो रहे थे। विद्या नंद अवस्थी के अवस्थी साउंड से भजन संध्या गुंजयमान हुई इन सभी भक्तों ने बाबा के चरणों अपनी सेवा समर्पित की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुरेश कंछल, सदस्य मुकेश अग्रवाल, सचिन कंछल, मोती कंछल, सक्षम, मोहित, निश्चल, श्रेयस, राजरानी अग्रवाल, साक्षी एवं श्याम भक्त मौजूद थे।
कल निकलेगी सतरंगी श्री श्याम ध्वजा यात्रा
रविवार को प्रात: 11 बजे महाराजा अग्रसेन पार्क तिलकनगर से श्री श्याम सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू धाम मंदिर तक जाकर समाप्त होगी।
Also read-लखनऊ के थिएटर में हुआ वो नंगा नाच जरा याद करें