आये खाटू धाम से श्याम धणी सरकार, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है..

0
37

50 फीट ऊंचे राजस्थानी दरबार विराजे कलयुग के अवतारी बाबा श्याम

लखनऊ। आठ मोर वाले विशालकाय खम्बों पर आधारित राजस्थानी किलानुमा राजदरबार मेंं विराजे बाबा श्याम की मनमोहिनी छवि भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी अवसर था श्री श्याम ज्योत मंडल के 42वां श्री श्याम निशानोत्सव और पुण्य स्थल बना ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क, लखनऊ। इस अवसर पर बाबा श्याम का बाघा स्वर्ण आभूषणों, रत्नजड़ित मोतियों से अंलकृत एवं स्वर्णिम आभा से सुशोभित हो रहा था। भजन संध्या से पूर्व पुरोहितों ने सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश पूजन कर सकुशल कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए मंगलकामना की तत्पश्चात बाबा श्याम की दिव्य ज्योत का प्रज्वलन किया गया। मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि इस बार श्री श्याम ज्योत मंडल के सदस्यगण राजस्थानी रंग बिरंगी पंगड़ी पहने हुए श्याम दरबार को सुशोभित कर रहे थे।

Advertisment

सर्वप्रथम राज श्री म्यूजिकल समूह के साथ समिति के सदस्यगणों ने प्रथम पूज्य गणेश की वंदना कर मंगलकामना करते हुए भजन संध्या का शुभारंभ विधिवत किया गया। श्याम भक्तों का महाकुंभ सजाने के लिए जयपुर के संजय पारीक, दिल्ली के अवि-प्रदीप आशीर्वाद एवं लक्ष्मणनगरी के योगेंद्र अगवाल जैसे नामचीन भजन गायकों ने बाबा श्याम दरबार में मीठे-मीठे भक्तिमय भजनों से फाल्गुन मास में बाबा श्याम को रिझाने का प्रयास किया गया। संजय पारीख ने बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय, भूला नहीं हूं बाबा मुझे याद है मैं क्या हूं… से जैसे भक्तिमय भजनों से बाबा श्याम के चरणों हाजिरी लगाई। अवि एवं प्रदीप आशीर्वाद ने आये खाटू धाम से श्याम धणी सरकार, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है… जैसे कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति से श्याम प्रेमियों को आनंदित कर दिया। योगेंद्र अग्रवाल ने दर पे बुला रहा है कृपा नहीं तो क्या है एवं सक्षम के साथ भावपूर्ण प्रस्तुति दी, साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा जैसे भजनों की सरिता प्रवाहित की। फागुन की मस्ती ने श्याम दरबार का वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्याम भक्ति सागर में डूबे हुए भक्तों ने बाबा के भजनों पर खूब थिरके एवं रंग बिरंगे फूलों की होली खेल फागुन की मस्ती में हिलोरे लेकर आनंदित हुए। 50 फिट चौड़े तथा 111 फिट ऊंचे राजस्थानी राजदरबार में कलयुग के अवतारी बाबा श्याम का अवतरण हुआ। राजस्थानी राजदरबार की दीवारों पर देवी-देवाताओं की आकृतियां और पंडाल को रंग-बिरंगे एलईडी लाइटों से सुशोभित किया गया था।

श्याम निशानोत्सव का संजीव प्रसारण फेसबुक एवं यूट्यूब सोशल मीडिया पर किया गया। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर कोलकाता के आसिम मत्या ने विशालकाय श्याम दरबार निर्माण कर अपनी कार्य कुशलता का परिचय कराया। रंगबिरंगी एलईडी रोशनी से जगमगाता हुआ पंडाल तलवार टेंट के अमन तलवार ने कोलकाता के एलईडी पैनलों एवं श्याम तोरणद्वार पर बाबा श्याम के प्रसंगों एवं देवी देवताओं के चित्रों को खूबसूरती से एलईडी पैनलों पर उकेरा गया था। विद्या नंद अवस्थी के अवस्थी साउंड से श्याम भक्तों का महाकुंभ के भजन संध्या से गुजयमान हुई। इन सभी भक्तों ने बाबा के चरणों अपनी सेवा समर्पित की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुरेश कंछल, सदस्य मुकेश अग्रवाल, सचिन कंछल, मोती कंछल, सक्षम, मोहित, निश्चल, श्रेयस, राजरानी अग्रवाल, साक्षी एवं श्याम भक्त मौजूद थे। एक मार्च को रवि बेरीवाल, अनमोल शुभम एवं संजय शर्मा भक्तिमय भजनों की रसधारा प्रवाहित करेंगे ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here