मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। नौकरी में अधिकारियों के साथ सावधानीपूर्वक कार्य करें। संतानों की समस्या को लेकर चिंतित होंगे। प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहें। महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अच्छी तरह विचार कर लें।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपके हरेक कार्य पूरे होंगे। नौकरी-व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल रहेगी और कार्य में सफलता मिलेगी। बुजुर्गो और अधिकारियों की कृपादृष्टि के कारण आपको मानसिक रूप से किसी बोझ से मुक्त मिलेगी। गृहस्थजीवन में आनंद बना रहेगा। धन प्राप्ति और पदोन्नति का योग है।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नौकरी-धंधा में
लाभदायक रहेगा। मित्रों, सगे-संबंधियों के साथ
बाहर जाने का अवसर आएगा। मांगलिक प्रसंगों में उपस्थित होने का सौभाग्य मिलेगा। स्त्री
मित्रों, संतान और जीवनसाथी से लाभ प्राप्त होगा। विवाह इच्छुक युवक-युवतियों की वैवाहिक
समस्या हल होगी।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वाणी और व्यवहार का ध्यान रखें, परिवार में आपस में विवाद होने की आशंका दिखती है। क्रोध पर अंकुश रखें। लापरवाही से बचें दुर्घटना की आशंका है। कोर्ट-कचहरी के मामले में सावधानी बरतें। अधिक खर्च होने से पैसे की तंगी हो सकती है।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
तन-मन से खुश और प्रफुल्लित रहेंगे। परिजनों और मित्रों के साथ उत्तम भोजन, प्रवास
या मिलन-मुलाकात का अवसर प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ आत्मीयता का अनुभव होगा।
आर्थिक लाभ होगा। शुभ अवसर पर बाहर जाने का मौका प्राप्त होगा। आनंददायक समाचार मिलेगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपकी अनियंत्रित वाणी किसी से मनमुटाव करा सकती है, वाणी पर संयम रंखें। दुविधा में फंसा मन आपको कोई ठोस निर्णय नहीं लेने दे रहा है, मानसिक दुविधा से बाहर निकलें। आपको
महत्त्वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह देते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी। भाई-बंधुओं और पड़ोसियों के साथ अच्छे
संबंध रहेंगे। आर्थिक लाभ की संभावना है। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। सार्वजनिक क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा। शरीर स्वस्थ्य रहेगा और मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव
करेंगे। माता-पिता से मतभेद होने की आशंका है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जमीन, मकान तथा वाहन आदि से संबंधित दस्तावेज के काम में सावधानी रखें। भावुकता पर नियंत्रण रखें।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
मन विचलित हो सकता है। किसी काम में आकस्मिक धन खर्च की आशंका है। हो सके तो नया काम टालें। प्रेम संबंध में मनमुटाव हो सकता है, काम भाव पर नियंत्रण रखें। यात्रा-प्रवास में कठिनाई आ सकती है।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
अधूरे कार्य पूरे होंगे। कार्य में सफलता और यश की प्राप्ति होगी। घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आर्थिक लाभ होगा। ऑफिस में संघर्ष या
मनमुटाव होने की आशंका है, सावधान रहें।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पारिवारिक सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ उत्तम भोजन करने का अवसर मिलेगा। एकाध छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। धन लाभ होगा। दूर रहनेवाले रिश्तेदारों से शुभ समाचार प्राप्त होगा, खुशी मिलेगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी विशेष रहस्यमय विद्याओं की तरफ आपका आकर्षण रहेगा। चिंतन-मनन से आपको अच्छी अनुभूति होगी। अचानक धन लाभ होगा। कोई शत्रु दोस्त बनकर आपके बीच रह रहा है, ऐसे शत्रु से बचकर रहें। नए कार्यों का प्रारंभ करने के लिए अनुकूल नही है। वाणी पर संयम रखें।
प्रस्तुति : धीरेंद्र पांडेय, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य, मोबाइल नंबर:945०4477००, ०9919388388
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।