बीच सड़क बना 25 फिट का गड्ढा
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑफिस में तैनात रहे गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी को त्याग पत्र दिला कर यूपी के विकास के लिए भेजा गया है। नौकरशाही में सेवा करके उनका मन नही भरा तो यूपी में विधानपरिषद सदस्य बन के प्रदेश में ऊर्जा और नगर विकास का भारी भरकम विभाग चला रहे हैं। उनके मंत्रालय की विफलता के कारण फैली गंदगी से राज्य में जानलेवा मच्छर जनित रोग का तांडव काल चल रहा है। कोढ़ में खाज की तरह योगी पार्ट-2 इनके कार्यकाल में बिजली भी नदारत रहना सीख लिया है।
राजधानी लखनऊ की सड़कों की हालत आमतौर पर बारिश के मौसम में चर्चा के केंद्र में आती हैं जब जगह-जगह जलभराव और सड़कों पर बने गड्ढों के कारण हादसे होते हैं पर सोमवार को शहर के सबसे पॉश इलाके माने जाने वाले विकास नगर के लोहिया नगर वार्ड की एक सड़क धंस गई। सड़क में करीब 25 फीट का गड्ढा हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास बैरीकेडिंग कर दी है पर समय-समय पर होने वाली इन घटनाओं से पता चलता है कि निर्माण कार्य कितना खोखला किया गया है। अच्छी बात रही कि जान माल की क्षति नहीं हुई है।
ट्यूटर पर यूपी सरकार की फजीहत हो रही है। एक यूजर ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश गड्ढामुक्त प्रदेश में सड़क धसने का एक और नया मामला, जहाँ एक सड़क लगभग 20 फिट गहराई में धंसी … मामला राजधानी लखनऊ के विकास नगर का है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग मजे लेने लगे हैं। एक यूजर ने कहा कि यह सरकार के भ्रष्टाचार का सुबूत है। न जाने कौन सड़क कहां धंस जाए। फिलहाल आप यह सोच कर घबराइये कि आप लखनऊ में हैं।