मां के आंचल में छुप जाऊं , बाबा की बाहों में समा जाऊं,दो पल के लिए ही सही उस बचपन में लौट जाऊं

1
958

दो पल के लिए ही सही उस बचपन में लौट जाऊं,

वो अल्हड़ सा बचपन, वो नादान बचपन,
वो मासूम बचपन, वो बेफिक्र बचपन,
वो हंसता हुआ, खिलखिलाता सा बचपन,
हर बात पर इतराता, इठलाता सा बचपन,
वो झूलों में झूलता, मिट्टी में लिपटा सा बचपन,
फूलों की मासूम कलियों सा बचपन,
दादी-नानी के किस्से कहानियों का बचपन,
वो भाई-बहनों की अठखेलियों का बचपन,
दोस्तों की मस्ती,ठिठोली में डूबा सा बचपन,
वे खेल-खिलौने, परियों के ख्वाबों का बचपन,
वौ मिट्टी के घरौंदे, वो गुड़ियों की शादी का बचपन,
दो पल के लिए ही सही उस बचपन में लौट जाऊं,
मां के आंचल में छुप जाऊं , बाबा की बाहों में समा जाऊं,
अपने मन की घुटन को मिट्टी के घरौंदे में रख आऊं,
बचपन का वो उजाला लिए फिर वापस आऊं।

Advertisment

  डॉ. ऋतु नागर

लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास का निकला राजनैतिक कनेक्शन!

ये तारीखें गवाह रहीं श्रीराम मंदिर विध्वंस और श्रीराम मंदिर निर्माण के संघर्ष की 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here