‘‘मध्यप्रदेश मे पुरातत्व और रामायण’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन

0
259

‘‘मध्यप्रदेश मे पुरातत्व और रामायण’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन

लखनऊ। रामायण केन्द्र भोपाल एवं अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से ‘‘मध्यप्रदेश मे पुरातत्व और रामायण’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन 24 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 11 बजे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा नारायण व्यास ने म प्र के विभिन्न स्थलों पर रामायण के पुरातत्व सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
मुख्यअतिथि डा एम एल कौरव सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रबुद्ध रामायणविद ने विदिशा जिले के साक्षयों से अवगत कराया तो भोपाल के पुरातत्व वेत्ता शिवम दुबे व देवी प्रसाद पांडे तथा हैदराबाद से बाला सन्क्रुत्री ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। रामायण केन्द्र भोपाल के निदेशक तथा ग्लोबल इन्साइक्लोपीडिया आफ रामायण के राष्ट्रीय समन्वयक डाॅ राजेश श्रीवास्तव ने भी प्रस्तुति दी। स्वागत डाॅ दिनेश श्रीवास्तव ने तथा संचालन डा दीपा रस्तोगी ने किया ।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here