लंदन में रोड-शो : महाकुम्भ, अयोध्या, काशी की आस्था का प्रचार

0
32

वर्ल्ड ट्रेवेल मार्केट में आकर्षण का केंद्र रहा उत्तर प्रदेश पर्यटन का स्टाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन ने लंदन में आयोजित तीन दिवसीय वर्ल्ड ट्रेवेल मार्केट डब्ल्यूटीएम के अंतिम दिन रोड शो के माध्यम से ब्रिटेन के साथ-साथ अन्य देशों के टूर-ट्रेवेल आपरेटर्स को महाकुंभ, अयोध्या, काशी, मथुरा की महिमा से परिचित कराया। आगामी महाकुंभ में संगमनगरी प्रयागराज आने के लिए आग्रह किया। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

Advertisment

पर्यटन मंत्री ने बताया कि लंदन में 05 नवम्बर से 07 नवम्बर तक टूरिज्म एक्सपो वर्ल्ड ट्रेवेल मार्केट का आयोजन किया गया। इसमें विश्व के अधिकतर देशों से हजारों लोग हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश में स्थित महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर पर प्रचारित और प्रसारित करने के लिए बहुत अच्छा मंच साबित हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने स्टाल लगाया था। जहां पर अयोध्या, काशी, महाकुम्भ, सारनाथ, कुशीनगर सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया गया। विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों को विभिन्न माध्यमों से इन स्थलों के बारे में जानकारी दी गई। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि आगंतुकों ने प्रशंसा करने के साथ-साथ भ्रमण करने की इच्छा भी जताई।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रचार-प्रसार के क्रम में अंतिम दिन सात नवंबर को रोड शो निकाला गया। जिसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए। इसमें विभिन्न देशों के आगंतुकों को बताया गया कि यूपी भगवान राम और कृष्ण की धरती है। यही पर भगवान शिव के त्रिशूल पर विराजमान काशी है। इसी तरह अनेक ऐसे आध्यात्मिक स्थल हैं। यहां के नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व के बारे में भी लोगों को बताया गया।

श्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन के मामले में अभी पहले स्थान पर है। विदेशी पर्यटकों के आगमन में भी यह उपलब्धि हासिल करने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में विश्व स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस वर्ष डब्ल्यूटीएम से पहले आइटीबी एशिया सिंगापुर, जाटा टोक्यो जापान, आईएफटीएम टाप रेसा पेरिस फ्रांस, पाटा थाइलैंड बैंकाक, केआईटीएस-कोरिया इंटरनेशनल टूरिज्म शो-2024 आदि में प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जा चुका है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here