महापौर ने निगम कर्मचारियों को फेस शील्ड व 300 पी पी ई किट उपलब्ध कराया

0
298

प्रयागराज – शनिवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत नगर निगम परिसर में नगर निगम के कर्मचारियों को फेस शील्ड तथा 300 PPE KIT सेट का वितरण किया गया ।
तत्पश्चात नगर निगम द्वारा निर्मित कराई गई दो वाटर स्प्रिंकलर मशीन का उद्घाटन किया गया । यह मशीन एन.जी.टी. के दिशा निर्देश के अनुसार वायु में धूल के कण को समाप्त करने, वृक्षों की धुलाई का कार्य, कीटनाशक का छिड़काव तथा सैनिटाइजेशन का कार्य करती है ।

माननीय महापौर जी द्वारा उक्त का संचालन स्वयं की देखरेख में शहर के चौक क्षेत्र कोतवाली से प्रारंभ करते हुए, लोकनाथ चौराहा, मीरगंज, बताशा मंडी, गुड़ की मंडी, ऊंचा मंडी, सुलकी चौराहा, बहादुरगंज,कोठा पार्चा डाट का पुल से रामबाग, चंद्रलोक चौराहा, रामभवन चौराहा, मुट्ठीगंज होते हुए ई.सी.सी. कॉलेज, कटघर, कल्लू कचौरी चौराहा, हटिया, मोती पार्क होते हुए मानसरोवर चौराहा, चंद्रलोक चौराहा, साउथ मलाका, हीवेट रोड, जानसेनगंज चौराहा से लीडर रोड होते हुए बड़ी स्टेशन, नखाश कोना से पुनः चौक कोतवाली आदि तक कराया गया ।

Advertisment

इस अवसर पर रवि रंजन नगर आयुक्त प्रयागराज, सतीश कुमार मुख्य अधिशाषी अभियंता, पुरुषोत्तम अधिशासी अभियंता, श्रीमती कुसुमलता व अनूप मिश्रा पार्षद, सुरेंद्र नाथ पांडेय अवर अभियंता, वीरेंद्र पांडेय फोरमैन कर्मशाला, अश्विनी वर्मा सफाई निरीक्षक व डी. पी. सिंह, vu मनोज श्रीवास्तव ps मा० महापौर, गौरव मिश्रा, हर्ष केसरी, विवेक साहू, गुड्डू साहू, नितिन केसरवानी, आदि लोग उपस्थित रहे ।(शगुन)

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here