सपने में गाय, बछड़ा व सांड दिखने का मतलब

1
2538
Meaning of seeing cow, calf and bull in dream

बछड़ा – मोटा ताजा बछड़ा ( गाय का बच्चा ) देखना अच्छा शकुन है। यह धन प्राप्ति , सन्तान के जन्म और सौभाग्य का सूचक है। यदि कोई मुकदमा लड़ रहा है तो वह जीत जायेगा। परन्तु दुबला – पतला और बीमार बछड़ा दीखे तो यह सब प्रकार से बुरे दिनों का द्योतक है।

गाय – यदि चरागाह में आराम से घूमती हुई घास चरती हुई गौओं को देखे तो यह शान्ति और अमीरी का चिन्ह है। बहुत सी गौओं को पालना या कहीं ले जाना देखे तो समझो वह बहुत सा धन कमायेगा। किन्तु यदि देखे कि कोई दूसरा बहुत सी गायें ले जा रहा है तो द्रष्टा को आर्थिक हानि होगी।

Advertisment

यदि कोई देखे कि कोई गाय उसका पीछा कर रही है और वह भग रहा है तो समझो किसी स्त्री के कारण उसकी प्रतिष्ठा कम होगी। यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो दूसरे पुरूष के प्रति आकर्षित होने के कारण उसके प्रति उसके पति का प्रेम कम होगा।

गाय दुहना देखो तो चहुमुखी खुशहाली और लाभ होगा। परन्तु यदि कोई स्त्री यह देखती है तो बुरा है। वह बीमार हो सकती है, मोटी ताजी गायें देखें तो समृद्धि सूचक हैं। दुबली – पतली बुरे दिनों को बताती है। कालो गायों की अपेक्षा सफेद गायें सपने में देखना अच्छा है।  दूध से भरे बड़े धनों वाली गाय का सपना देखना अच्छा शकुन और धन प्राप्त कराता है।

यदि कोई पीछे – पीछे बछड़े और आगे – आगे गाय को जाती हुई देखे तो उसकी पत्नी के सन्तान होगी। यदि दो गाय आपस में लड़ती हुई दीखें तो द्रष्टा व्यस्त जीवन बितायेगा वह कई व्यापारों से धन कमायेगा और उसके बहुत प्रकार के कर्तव्य होगें।

यदि कोई सांड द्वारा पीछा की जाती हुई गाय को देखे तो उसे अपना पेशा ( व्यवसाय ) निश्चित करने में कठिनाई होगी। परन्तु अन्त में जो निश्चय करेगा उससे उन्नति, होगी यदि कोई भोंकते हुए कुत्ते द्वारा गाय अपने घर में प्रवेश कराई जाती हुई देखे तो समझो वह अपने किसी मित्र के कारण धन प्राप्त करेगा।

स्वप्न में गौशाला, नाचना, खतरा, खजूर, दिन, बहरापन देखना…..

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here