सपने में रसोई घर, पतंग, श्रम व गोटा देखने का मतलब

0
38

रसोई घर- भोज्य सामाग्री से भरा हुआ रसोईघर दीखे तो द्रष्टा को धन प्राप्ति हो। यदि कोई स्त्री खाली रसोईघर देखे तो उसका पति उससे कम प्रेम करेगा। यदि कोई कुमारी ऐसा देखे तो उसका विवाह शीघ्र ही किसी धनी व्यक्ति से होगा। यदि कोई रसोई घर खाली देखे तो समझो उसके बुरे दिन आ गये। यदि कोई रोगी सपने में रसोई घर देखें तो वह शीघ्र ही स्वस्थ हो जायेगा।

पतंग – पतंग उड़ाने का सपना बताता है कि द्रष्टा ऐसी योजनाएं बनायेगा जो पूरी न होंगी और व्यापार में बहुत हानि होगी। यदि स्त्री पतंग उड़ाने का स्वप्न देखे तो उसका परिवार बरबाद होगा। कुमारी ऐसा देखे तो उसके चाहने वाले तो बहुत होंगे पर सब अस्थिर चित्त होंगे।

Advertisment

श्रम- यदि कोई धनी व्यक्ति शारीरिक श्रम करने का सपना देखे तो उसे यात्रा पर जाना पड़ेगा। श्रमिक के रूप में नियुक्त होने का स्वप्न बुरे दिनों का सूचक है। यदि कोई विवाहित स्त्री ऐसा शारीरिक श्रम करे जिसकी वह अभ्यस्त नहीं है तो वह लड़की को जन्म देगी। कोई रोगी ऐसा देखे तो वह शीघ्र ही रोगमुक्त होगा।

फीता ( गोटा ) – सोने का गोटा देखने का सपना राज्य से सम्मान प्राप्त होने का सूचक है। चांदी का फीता दोखे तो वेतनवृद्धि होगी। यदि कोई किसी स्त्री से सोने का गोटा प्राप्त करें तो उसे प्रेमव्यवहार में सफलता प्राप्त होगी। सपने में फीता टूटे तो किसी मित्र या सम्बन्धी से मनमुटाव होगा। फीतों का व्यापार स्थिर व्यापार को बताता है यदि कोई स्त्री सोने का गोटा खरीदने का स्वप्न देखे तो वह अपने पति के सम्बन्धियों में से किसी द्वारा विवाह में निमंत्रित होगी।

चैत्र नवरात्रि में हाथी पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, बने हैं दुर्लभ योग

माता गायत्री की दैनिक उपासना की सरल प्रक्रिया

काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here