मीन राशि- लग्न के जातक की दूर होगी वैवाहिक कलह, इस उपाय से

0
1673
meen rashi

मीन लग्न राशि में जन्मे जातक वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं तो वे बुधवार को हरे कपड़े में 125 ग्राम मूंग, हरा ओनक्स, श्रृंगार की सामग्री और कांसा धातु का एक टुकड़ा लपेटकर इसे धूप-दीप दिखायें और फिर किसी दुर्गा या विष्णु मंदिर के समीप गड्ढा खोद कर ऊॅँ बुधाय नम: मंत्र का जप करके दबा दीजिए। वैवाहिक जीवन की कलह दूर होगी। हालांकि यह प्रक्रिया पूरी श्रद्धा से की जाए। आस्था और विश्वास के साथ जप किया जाए। इससे पूर्व गणपति का ध्यान कर लेंगे तो अति उत्तम रहेगा।

मीन राशि के जातक मृदुभाषी होते हैं। ये अत्यन्त व्यवहार कुशल माने जाते है। जीवन में सपने देखना इनका मुख्य गुण होता हैं, हालांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से ये कुछ कमजोर जरूर होते हैं। हर कार्य को ये पूरी निष्ठा और एकाग्रता से करना चाहते हैं और करने का प्रयास भी करते हैं।

Advertisment

यह इस राशि व लग्न के जातकों के मुख्य गुण होते हैं। ये बहुत मित्रवत होते हैं, इसलिए अक्सर वे खुद को बहुत अलग लोगों की संगत में पाते हैं।ये हमेशा वापस कुछ भी पाने के लिए उम्मीद के बिना दूसरों की मदद करने को तैयार रहते हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here