मेरठ पुलिस ने हाजी इकबाल की 10 करोड़ संपत्ति कुर्क किया
तीन बेटों सहित माफिया गया जेल
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मेरठ जिले के लालकुर्ती और सदर पुलिस ने शातिर वाहन चोर और गैंगस्टर हाजी इकबाल की 10 करोड़ की प्रापॅर्टी को कुर्क किया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान एएसपी कैंट और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा। सदर बाजार में पटेलनगर निवासी हाजी इकबाल शातिर वाहन चोर है।
उसके खिलाफ अन्य राज्यों के अलावा मेरठ शहर के अलग-अलग थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने हाल ही में हाजी इकबाल और उसके बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। गैंगस्टर के मुकदमे में लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह विवेचना कर रहे हैं। पुलिस ने हाजी गल्ला की पटेल नगर स्थित दो कोठियों को अवैध रूप से अर्जित धन से खरीदना बताया था और इस संबंध में कार्रवाई शुरू की थी। कुछ दिन पूर्व इन प्रॉपर्टी पर नोटिस चस्पा किया गया था। रविवार दोपहर करीब तीन बजे भारी पुलिस और पीएसी टीम के साथ एएसपी कैंट सूरज राय और एसीएम पटेलनगर स्थित हाजी इकबाल की कोठियों पर पहुंचे। दोनों कोठियों को कुर्क किया और यहां सील लगा दी। एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि इन दोनों कोठियों की अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रुपये संबंधित विभागीय अधिकारियों ने आंकी है। इसके संबंध में रिपोर्ट आला अधिकारियों और शासन को भेजी गई है।
एएसपी सूरज राय ने खुलासा किया कि आरोपी हाजी इकबाल और उसके तीनों बेटे अफजाल, इमरान व अबरार सभी जेल में हैं। पिता-पुत्र मिलकर वाहन चोरी और चोरी के वाहनों के पार्ट्स खरीदने-बेचने का काम करते हैं। बताया कि हाजी इकबाल वेस्ट यूपी का बड़ा वाहन चोर और कबाड़ माफिया है। आरोपी का चोरी के अलावा कोई अन्य व्यवसाय व खेती आदि नहीं है। इतनी संपत्ति इसी तरह से अवैध कार्यों से अर्जित की है। मेरठ पुलिस ने अभी कुछ दिन पूर्व शातिर वाहन चोर हाजी गल्ला पर भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। उसकी भी चार करोड़ कीमत की कोठी और 6 करोड़ कीमत की बाकी संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया था। अब हाजी इकबाल पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो कुछ अन्य बड़े वाहन चोर और अपराधियों की संपत्ति गैंगस्टर के तहत जब्त करने की कार्रवाई चल रही है।