नयी दिल्ली 23 अप्रैल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के बाद बाकी कार्यक्रम छोड़ कर आज सुबह स्वदेश लौट आये।
इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अपना विदेश दौरा अधूरा छोड़कर स्वदेश लौट रही हैं। वह अमेरिका और पेरू की यात्रा पर थीं। श्रीमती सीतरमण कठिन और दुखद समय में वे हमारे लोगों के साथ रहने के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से भारत वापस आ रही हैं। वह सुरक्ष मंत्रिमंडलीय सदस्य भी हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर में पहलगाम में आतंकवादी हमले के कारण बनी स्थिति को देखते हुए श्री मोदी ने कल रात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक के तुरंत बाद लौटने का निर्णय लिया। वह क्राउन प्रिंस के राजकीय भोज में भी शामिल नहीं हुए और रात भारतीय समयानुसार करीब पौने दो बजे उड़ान भरी तथा आज सुबह करीब पौने सात बजे नयी दिल्ली पहुंच गए। श्री मोदी ने आपात स्थिति को देखते हुए आज सुबह रक्षा मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक बुलाई है।