मोदी का प्रकृति प्रेम, ……..भोर भयो, बिन शोर, मन मोर, भयो विभोर

0
897

नयी दिल्ली । सनातन हिंदू धर्म में कोई सामान्य व्यक्ति जब बहुत बड़ा संकल्प लेता है तो वह अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर देता है…

और वह तब तक अपने बाल और दाढ़ी का त्याग नहीं करता जब तक उसके द्वारा किए गए संकल्प पूरे ना हो जाए….
और यह संकल्प वह उसी अवस्था में लेता है जब कोई कार्य सामान्य अवस्था में करना उसके बूते के भी बाहर की बात हो…..?
ऐसी अवस्था में उसके बढ़े हुए केस उसे बार-बार याद दिलाते रहते हैं उसके संकल्प के बारे में।
किसी विशेष परिस्थिति में संकल्प पूरे नहीं होने पर वह अचानक संन्यास भी ग्रहण कर लेता है…..
किसी भी व्यक्ति के सन्यास ग्रहण करने से पहले उसके कुछ निशानी मिलना शुरू हो जाते हैं….
सर्वप्रथम वो व्यक्ति प्रकृति के अधिक से अधिक निकट जाना शुरु कर देता है….
मनुष्यों के अतिरिक्त वह पशु पक्षियों से भी अपना स्नेह बांटने लगता है….
तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण बात वह जल्द से जल्द अपने हाथ में लिए गए कार्य को पूर्ण करने की कोशिश करता है….
मेरे मन में कुछ संशय उठ रहे हैं वर्तमान की परिस्थितियों को देखकर……
कुछ तो है जो हम जैसे सामान्य मनुष्य को समझ में नहीं आ रहा है…
कुछ बड़ा होने वाला है कुछ तो होने वाला है शुभ या अशुभ पता नहीं।
कथन——नीरज कुमार भारद्वाज
संचालक सह प्रधान सेवक at भारत भारती समाजसेवी ट्रस्ट and propriter at समाधान

वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राकृति से बहुत लगाव रखते हैं इसका अहसास वह पहले भी कई मौकों पर करा चुके हैं।
श्री मोदी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक मिनट 47 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक प्लेट में दाना लेकर बैठे हुए हैं और राष्ट्रीय पक्षी मोर उस प्लेट में बेखौफ बार-बार दाना चुग रहा है। यह वीडियो प्रधानमंत्री आवास सात लोक कल्याण मार्ग का है। यही नहीं वीडियो में श्री मोदी के ईद गिर्द मोर नाचता भी नजर आ रहा है।
श्री मोदी ने इसके साथ एक कविता भी शेयर की है..
भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।
रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।
जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।
प्रधानमंत्री के इंस्टाग्राम एकाउंट पर चार करोड़ 77 लाख फालोअर्स हैं। इस वीडियो को थोड़े ही समय में 923191 लोग देख भी चुके हैं।
श्री मोदी पिछले साल तमिलनाडु के महाबलीपुरम गए थे तो वहां सुबह पीएम ने एक समुद्र तट पर जॉगिंग के दौरान साफ-सफाई की थी। श्री मोदी ने इसका वीडियो ट्वीट किया था जिसमें समुद्र तट पर वह कूड़ा-कचरा उठाते हुए दिखाई दिये थे।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here