हरदोई 07 अप्रैल (सनातन संवाद) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे खून का बदला खून से लेने वाली पुरानी रंजिश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें घुमंतू जाति (नट समुदाय) से ताल्लुक रखने वाले अधेड़ उम्र के सरपंच महावत की दिनदहाड़े चार दर्जन से अधिक महिला पुरषों ने घेराबंदी कर फरसे से हत्या कर दी।
इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि हमलावर उसे घेरे हुए थे और उसने जान बचाने के लिए पुलिस को सूचना दी। उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब पुलिस के लोग उसे बचाकर ले जा रहे थे उसी दौरान आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में उसे पकड़ लिया और पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर पुलिस के सामने ही फरसे से उस पर ताबड़तोड़ कई प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीम लगाई गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बेनीगंज कोतवाली इलाके में भैंनगांव में घुमंतू जाति नट समुदाय के कई परिवार रहते है। मृतक सरपंच महावत (55) और उसके भाई बबलू पर 2009 में अपने ही समुदाय के युवक रामपाल की हत्या का आरोप लगा था , जिस मामले में दोनों जेल भी गए थे। जमानत के बाद सरपंच महावत दिल्ली चला गया। कुछ समय बाद लौटकर आया और गांव में फेरी करके जीवन यापन करने लगा।
सोमवार को फेरी करते समय उसी हत्या का बदला लेने के लिए मृतक रामपाल के पुत्र और उसके पक्ष के चार दर्जन लोगो ने जिसमे महिला पुरुष सब शामिल थे उन लोगो ने सरपंच महावत की घेराबंदी कर दी जिसको देखकर सरपंच जान बचाने के लिए गांव के एक घर में घुस गया और ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर एक सिपाही होमगार्ड के साथ बाइक से आया और सरपंच को अपने साथ बाइक से कोतवाली ले जाने लगा लेकिन घात लगाए हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से सरपंच महावत को छीनकर पुलिस के सामने ही युवक की फरसे से काटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के दौरान पुलिस कर्मी मूक दर्शक बने रहे। घटना की सूचना पाकर एसपी नीरज सिंह जादौन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर की एक अधेड़ की हत्या
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।