Advertisement
Home Religious Dharm-Sanskriti चैत्र नवरात्रि में इन राशियों पर बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

चैत्र नवरात्रि में इन राशियों पर बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

0
46

 

हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है। हर साल चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होती है, जोकि 9 दिनों तक चलता है। इस बार चैत्र नवरात्रि 8 दिनों की है। बता दें कि 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। जोकि 06 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। धार्मिक मान्यता है कि जब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पृथ्वी पर आती हैं, तो लोगों के धन में वृद्धि होती है और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होता है।

Advertisment

चैत्र नवरात्रि के मौके पर अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग के अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है। वहीं नवरात्रि के पहले दिन इंद्र योग और रेवती नक्षत्र भी बनेगा। इसके अलावा शुक्रादित्य योग और बुधादित्य योग का निर्माण होगा। नवरात्रि पर बन रहे इन तमाम शुभ योग से कुछ राशियों को जबरदस्त फायदा होने वाला है।

कर्क राशि

चैत्र नवरात्रि कर्क राशि वाले जातकों के लिए काफी खास रहने वाली है। घर-परिवार में सुख-शांति का मौहाल रहेगा और मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिल सकता है। रिश्तों में आई दूरियां खत्म होंगी और एकता बढ़ेगी। कोई पुराना विवाद खत्म हो सकता है और करियर को नई दिशा मिल सकती है। वहीं पहले से नौकरी कर रहे जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता के अवसर मिलेंगे।

कन्या राशि

नवरात्रि का समय कन्या राशि के जातकों के लिए भी काफी लाभकारी रहने वाला है। समान में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढे़गी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिवार में कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। साथ ही इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी और पहले से किए निवेश में स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी। भौतिक सुखों में भी वृद्धि होगा।

तुला राशि

चैत्र नवरात्रि पर शुभ योग की वजह से तुला राशि के जातकों को सफलता प्राप्त होगी। इन लोगों को तरक्की में सफलता देखने को मिल सकती है। साथ ही नौकरी और व्यापार में भी इस राशि के जातक तरक्की कर सकते हैं। वहीं जो जातक आर्थिक तंगी से परेशान थे, उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इस दौरान मन प्रसन्न रहेगा और मानसिक तनाव भी दूर होगा। तुला राशि के जातक अपने जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का अनुभव कर सकते हैं।

मकर राशि

चैत्र नवरात्रि के मौके पर मकर राशि के जातकों पर मां दुर्गा की कृपा बरसेगी। यह जातक धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं और नवरात्रि पर बनने वाले शुभ योगों के प्रभाव से कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक सफलता प्राप्त करेंगे। मकर राशि के जातकों की नौकरी और व्यापार में आय वृद्धि होगी। करीबी लोगों की मदद से कई काम आसानी से बन जाएंगे। वहीं नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को मनचाही नौकरी मिल सकती है।

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here