एक गलती और खुल गई पोल
लखनऊ, 15 अप्रैल (एजेंसी)। नाम मानस, हाथ पर मोटा कलावा, माथे पर लंबा लाल टीका लगाकर महिला को साथ लेकर युवक अहिमामऊ चौराहे के पास सोमवार को प्राचीन मंदिर में शादी करने पहुंचा। पुजारी ने उससे आधार कार्ड मांगा तो देने से मना कर दिया। संदेह हुआ तो पुजारी ने स्थानीय लोगों को बुलाया।
मंदिर में पहुंचे आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने जब जबरदस्ती आधार कार्ड जेब से निकाला तो पोल खुल गई। तत्काल पुलिस को बुलाकर युवक को सुपुर्द कर दिया गया। युवक धर्म व नाम छिपाकर महिला से शादी करना चाहता था। उसे कई माह से अपने प्रेम जाल में फंसाए था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बाराबंकी के लोनी कटरा का मो. रईस ने एक हिंदू महिला को प्रेम जाल में फंसा लिया। उसे अपना नाम मानस बताकर दोस्ती की। फिर नजदीकियां बढ़ाई और शादी का प्रस्ताव रखा। सोमवार सुबह रईस महिला के साथ अहिमामऊ चौराहे के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शादी करने पहुंचा। पुजारी को अपना नाम मानस बताया।
पुजारी ने आधार कार्ड और परिजन के बारे में जानकारी मांगी। इस पर साफ मना कर दिया। हाथ में मोटा कलावा और माथे पर लंबा टीका देख पुजारी ने कुल और गोत्र पूछा तो जवाब नहीं दे सका। पुजारी को संदेह हुआ तो उसने कई और सवाल किये। सही जवाब न मिलने पर उसने शादी कराने से मना कर दिया।
पुजारी ने बताया कि मानस बातचीत के दौरान कई बार मुस्लिमों द्वारा बोले जाने वाले शब्दों का प्रयोग किया। इस पर संदेह और गहरा गया। इसकी सूचना पास में रहने वाले आरएसएस कार्यकर्ताओं को दी। मौके पर पहुंची कार्यकत्री वंदना मिश्रा ने दोनों को पकड़ कर थाने लेकर गई। पुलिस ने जब सख्ती की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने आनन-फानन रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ शुरू कर दी।
महिला के पति की हो चुकी मौत
पुलिस के मुताबिक तीन साल पहले प्रेम में फंसी महिला के पति ने घर ने अंदर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके एक बेटा भी है। जिसका नाम मानस रखा है। उसी के नाम रखकर मुस्लिम युवक ने महिला से शादी करने के लिए अहिमामऊ आया। हाथ में कलावा और माथे पर लंबा टीका लगाने वाले मो. रईस ने हिन्दू लड़की से शादी करने के धर्म परिवर्तन से इंकार कर दिया। लोगों ने कहा कि अगर यह शादी करना चाहते हो तो हिन्दू धर्म अपनाना होगा ज़िसे अपनाने से मना कर दिया।