उड़द की दाल आम तौर पर भारत में खायी जाती है। दैनिक आहार में शामिल है। यह दाल वादी करती है, जिसकी वजह से इसके ज्यादा खाने से कुछ परेशानी तो होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं? कि उड़द की दाल खाने से नपुंसकता दूर होती है, यह दाल मर्दाना ताकत को बढ़ाने वाली कही जा सकती है। आइये, हम आपको बताते हैं कि कैसे उड़द की दाल खाये तो इसका फायदा आपको अपनी मर्दाना ताकत को बढ़ाने में होगा। इसके अलावा यह दाल गंजापन दूर करने में भी मददगार होती है। कहावत है कि बाजरा की रोटी उड़द की दाल यह वादी तो करती है साथ ही अनेक रोगों का निदान भी करती है। इनके सेवन से अनेकानेक रोग दूर हो जाते हैं।
गंजापन दूर करता है उड़द का यह प्रयोग – पहले उड़द की दाल को उबालकर पीस लें । उसे पानी में ही मिलाकर एक लेप तैयार करके रात को सोते समय गंजे सिर पर लगाकर सो जाये। कुछ ही दिनों में आपके गंजे स्थान पर बाल उगने लगेगे। गंजापन दूर करने के लिए यह प्रयोग किया जाता है तो बाल पुन: उगने की संभावना बढ़ जाती है।
नपुंसकता दूर करने में मददगार उड़द –
जिन व्यक्तियों में मर्दाना शक्ति की कमी हो जाती है। उन्हें उड़द की दाल के लड्डू, खोये व देशी घी में भूनकर खाने चाहिए। इनमें आप चाहें तो मेवा पिस्ता बादाम , किशमिश भी मिला सकते हैं। गाय के दूध के साथ एक लड्डू का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए। इसके सेवन से नपुंसकता दूर होती है। मर्दाना शक्ति में इजाफा होता है।