लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश वासियों से प्रथम चरण के मतदान दिवस पर प्रदेश की सुख, समृद्धि, तरक्की और शांति के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश वासियों के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ प्रत्येक गांव में कमल खिलना चाहिए बूथ जीतेगा तो कमल जीतेगा। यह राष्ट्रवाद की लड़ाई है मुझे पूरा विश्वास है। कि राष्ट्रवाद जीतेगा और माफियावाद हारेगा।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए जनता से अपील करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी की जनता अपराध, गुंडाराज के खिलाफ है। जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद वोट के रूप में देगी। उन्होंने कहा कि इस बार जनता का वोट गुंडाराज, दंगाराज की वापसी प्रदेश में न हो इसके लिए फिर से पड़ने वाला है। यूपी में जेलवासियों और बेलवासियों की वापसी नहीं होने वाली है। जनता यूपी का विकास चाहती है। वो दुबारा योगी को यूपी का सीएम बनाना चाहती है। वो माफियाओं, अपराधियों, गुंडों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलवाना चाहती है। इसके चलते जनता एक बार फिर अपना वोट बीजेपी को देगी।
’जनता को सिर्फ भाजपा पर भरोसा’
श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जनता को अब सिर्फ बीजेपी पर ही भरोसा है। उत्तर प्रदेश में 5 सालों में हुए विकास कार्य, सुरक्षा का माहौल, स्वर्णिम योजनाओं के कारण जनता फिर से एक बार यूपी में कमल खिलाएगी। गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं के हित में हुए काम और सुशासन के कारण जनता बीजेपी का परचम यूपी में लहराएगी।