नयी दिल्ली। देश को सहमा देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा के बाद अब दूसरे दोषी मुकेश कुमार ने भी उच्चतम न्यायालय में गुुरुवार को संशोधन (क्यूरेटिव) याचिका दायर की है।
मुकेश कुमार की ओर से वृंदा ग्रोवर ने संशोधन याचिका दायर की, जबकि विनय की ओर से सदाशिव ने याचिका पर हस्ताक्षर किये हैं। विनय के बाद अब मुकेश ने भी अपनी याचिका में फांसी नहीं दिये जाने की मांग की है।
पटियाला हाउस कोर्ट से चारों अपराधियों को फांसी पर लटकाये जाने के लिए मंगलवार को ‘ब्लैक वारंट’ (डेथ वारंट) जारी किये जाने के बाद यह दूसरी याचिका है। सुबह में विनय ने याचिका दायर की थी, जबकि मुकेश की याचिका देर शाम दायर की गयी।
पटियाला हाउस अदालत ने सभी चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी देने का आदेश दिया था। फैसले के बाद सभी दोषियों ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष क्यूरेटिव याचिका दायर करने की बात कही थी।
निचली अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा था कि अब किसी भी दोषी की कोई भी याचिका किसी भी अदालत में या राष्ट्रपति के समक्ष लंबित नहीं है। सभी दोषियों की पुनर्विचार याचिकाएं शीर्ष अदालत ने खारिज कर दी थी।