अपनी खूबसूरत तस्वीरों और लाइफस्टाइल से सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की संसद नुसरत जहां फिर एक बार चर्चा में हैं। नुसरत ने इन दिनों चल रहे सेफ हैंड्स चैलेंज लिया था। मगर वीडियो बनाते हुए उन्होंने नल खुला ही छोड़ दिया। इस गैर जिम्मेदाराना काम के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
नुसरत जहां ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेफ हैंड्स चैलेंज करते हुए वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के साथ नुसरत ने लिखा, ‘हम सभी जरुरी सावधानियां रखें और कोविड 19 से बचने के लिए हर घंटे अपने हाथ धोएं। और याद रहे कि पानी बर्बाद ना हो। सुरक्षित रहें और एलर्ट रहें’।
https://www.instagram.com/p/B94X4tFnFBt/
हैरान करने वाली बात ये है कि नुसरत ने कैप्शन में तो पानी बर्बाद ना करने की सलाह दे दी मगर खुद उन्होंने नल खुला ही छोड़ दिया। नुसरत का ये वीडियो देखकर हर कोई उन्हें सलाह देता हुआ और ट्रोल करते हुए नजर आ रहा है।