पद्मासन से बढ़ती है स्मरण शक्ति

0
2126

पद्मासन से पैरों के विकार दूर होते हैं। पैरों की नस-नाड़ियां बिल्कुल शुभ हो जाती है और पेट के सभी विकार दूर हो जाते हैं। पाचन शक्ति बढ़ती है। वात रोग भी दूर हो जाते हैं। स्मरण शक्ति बढ़ती है और विचारशीलता पर भी इसका अच्छा प्रभाव होता है।

पद्मासन की विधि-

पद्मासन करते समय पहले दाहिने पैर को बायीं जांघ पर सटाकर रखे और बायें पैर को दाहिनी जांघ पर सटा कर रखे। दोनों पैरों के तलुवे दोनों जांघों पर समान रूप से आ जाएं। इसके बाद अपने अपने दाहिने हाथ को दाये घुटने पर और बायें हाथ को बायें घुटने पर रखे। मेरूदण्ड यानी रीढ की हड्डी और सिर को समान रूप से सीधा करके बैठें। अपनी नेत्र दृष्टि को भौंहों के बीच या नासिका के अग्र भाग में स्थित रखे।

Advertisment

यह भी पढ़ें – जाने, योग क्या है, क्यों करें आप योग और किस लिए करते हैं योग

प्रस्तुति – स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर (सेवानिवृत्त तहसीलदार/ विशेष मजिस्ट्रेट, हरदोई)

नोट: स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर के पिता स्वर्गीय पंडित भीमसेन नागर हाफिजाबाद जिला गुजरावाला पाकिस्तान में प्रख्यात वैद्य थे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here