पराई स्त्री के चंगुल से पति को छुड़ाने का उपाय और सुखद दाम्पत्य जीवन के टोटके

0
2530

पराई स्त्री के चंगुल से पति को छुड़ाने का उपाय और सुखद दाम्पत्य जीवन के टोटके जानिए। 

1- जिस स्त्री को लगता हो, कि उसका पति उसमें कम दिलचस्पी ले रहा है, या आशंका हो कि उसके अन्यत्र कहीं अवैध सम्बन्ध हो या फिर किसी अन्य स्त्री के प्रति आकर्षित हो गया हो तो उस स्त्री को चाहिए कि वह चीते के फल को शहद के साथ मिलाकर अन्न व पान के मध्यम से पति को खिलाये। ऐसा करने पर उसके पति का पराई स्त्री से मोहभंग हो जाएगा।
2- विवाहित स्त्री अपने दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अगर प्रतिदिन केले के वृक्ष का पूजन करे और साथ ही वृद्धा स्त्री का आशीष ले तो उसे सौभाग्य प्राप्त होता है।

Advertisment


3- यदि पुराना खुला ताला सात बार शरीर पर से घड़ी की उल्टी दिशा में घुमाकर अंध्ोरे में गुपचुप चौराहे में रख आएं। पीछे मुड़कर न देख्ों। यह उपाय शुक्ल पक्ष के गुरुवार को प्रात:अंधेरे में कीजिए। ऐसा करने से कन्या का विवाह जल्द होगा।
4- यदि स्त्री नित्य दुर्गा चालीसा का पाठ करे और मां दुर्गा के 1०8 नामों का जप करे तो उस स्त्री का परिवार खुशहाल और दाम्पत्य जीवन में अटूट पे्रम बना रहता है। भगवती की कृपा से दाम्पत्य जीवन की खुशहाली के सभी विघ्न दूर होते हैं और व सुखद जीवन प्राप्त करती है। बस आवश्यकता इस बात की होती है कि वह निरंतर और दृढ़ विश्वास के साथ भगवती का पूजन करे। यदि इस उपाय को श्रद्धा- भक्ति के साथ अपनाया जाए तो निश्चित ही सुखद जीवन प्राप्त होता है।


5- विवाह के चार दिन पहले साबुद हल्दी की सात गांठ, पीतल के सात सिक्के, थोड़ा सा केसर, गुड़ व चने की दाल आदि को पीले वस्त्र में बांधकर कन्या अपनी ससुराल की दिशा की ओर उछाल दे। इस टोटके से कन्या का भावी वैवाहिक जीवन सुखद बनता है।
6- अगर कोई स्त्री रात के समय एक चुटकी सिंदूर अपने पति के सिराहने रख दे और प्रात: बिस्तर से उठने से पहले ही वह सिंदूर अपनी मांग में भर ले तो पति-पत्नी का दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here