अगर आप कर्ज में डूबे हुए हैं तो हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे हैं जिसको करने से आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। यह उपाय बहुत ही सरल है, इसे करने से आप निश्चित तौर पर कर्ज से मुक्त होने वाले हैं। कहते हैं कि पीपल के वृक्ष में त्रिदेवों का वास होता है। हिंदू धर्म में पीपल की महत्ता को तमाम ग में उद्घाटित किया गया है। जो उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं वह मात्र आपको तीन दिनों तक पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ करना होगा। अगर आपने हमारे बताए हुए उपाय को कर लिया तो निश्चित तौर पर आप यह तय मानिए कि आप कर्ज से मुक्ति का अपना मार्ग प्रशस्त कर लेंगे। यह उपाय अत्यंत ही चमत्कारी उपाय माना जाता है। आई अब उपाय के बारे में जानते हैं, मंगलवार के दिन आप किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे जाएंगे और और एक कटोरी में दही, थोड़ा सा शहद और चुटकी भर हल्दी डाल दीजिए।
इसके बाद आपको श्रद्धा भाव के साथ इस पीपल के जड़ पर अर्पित करना है। उसके साथ में आपको अपने मन की परेशानी होगी। यह भी आपको बताना होगा कि आपके ऊपर कर्जा हो गया है और कितने रुपए का खर्चा हो गया है, यह भी बताना होगा । साथ ही प्रार्थना करनी होगी कि आप मुझे कर्ज से मुक्ति प्रदान करें। इसके पश्चात आप पीपल की पांच परिक्रमा करेंगे। परिक्रमा होने के बाद जहां पर आपने दही चढ़ाया है वहां से थोड़ी सी मिट्टी उठा लेंगे और अपने साथ ले आएंगे। इस मिट्टी को थोड़ी देर धूप में रखकर सुखा ले और फिर इसे अपने पूजा स्थल या तिजोरी में रख दे, ऐसा करने से आपके ऊपर जो भी कर्जा है, वह धीरे-धीरे करके उतर जाएगा।
ध्यान रहे कि इस पूरी प्रक्रिया को शुरू करने से पूर्व गणपति का ध्यान कर ओम गणेशाय नमः का पांच जाप करें। पूजन समाप्त हो जाने के पश्चात ओम वासुदेवाय मंत्र का जाप 11 बार करें। यह उपाय अत्यंत प्रभावी और शक्तिशाली माना जाता है ऐसा करने से जीव को धीरे-धीरे कर्ज से मुक्ति मिली शुरू हो जाती है और वह कर्ज मुक्त हो जाता है।
वैज्ञानिक दृष्टि से भी है पीपल का बहुत महत्व, पीपल के निकट यह बिल्कुल न करें
इस मंत्र के जप से प्रसन्न होते हैं शुक्रदेव, जानिए शुक्रदेव की महिमा
वैज्ञानिक दृष्टि से भी है पीपल का बहुत महत्व, पीपल के निकट यह बिल्कुल न करें