पेशाब का रंग पीला, यौन सुख, पेशाब रुकना में लाभकारी

0
1194
पेशाब का रंग पीला, यौन सुख, पेशाब रुकना व पथरी में लाभकारी

पेशाब का रंग पीला, यौन सुख, पेशाब रुकना व पथरी में लाभकारी

यौन सुख – जब भी पति – पत्नी की आपस में मिलने की इच्छा हो तो दो गिलास पानी में आधा – आधा नीबू निचोड़कर दोनों एक – एक गिलास पियें। आपसी संगम के दस मिनट बाद इसी तरह नीबू पानी पियें। दोनों ही अपने आपको तरोताजा और आनन्दमय अनुभव करेंगे।

Advertisment

पेशाब का रंग पीला – पानी में नीबू निचोड़कर बार – बार पीने से पीला पेशाब ठीक हो जाता है।

पेशाब रुकना – नीबू के बीजों को पीसकर नाभि पर रखकर ठण्डा पानी डालें। इससे रुका हुआ पेशाब होने लगता है।

पथरी – एक गिलास पानी में एक नीबू निचोड़कर सेंधा नमक मिलाकर नित्य सुबह शाम एक महीना पीने से पथरी पिघलकर निकल जाती है। नीबू में नमक भरकर चूस भी सकते हैं। नीबू में पोटेशियम साइट्रेट होता है जो पथरी बनना रोकता है।

पथरी का दर्द – अंगूर के साठ पत्तों पर आधा नीबू निचोड़कर पीसकर चटनी बना लें। इसकी दो चम्मच हर दो घण्टे से तीन बार खाने से पथरी से होने वाला दर्द दूर हो जायेगा।

सावधानी – पैर के जोड़ों में दर्द, गले के टॉन्सिल, पेट में घाव ( Ulcer ) के रोगी को नीबू नहीं देना चाहिए। ऐसे लोग भी सावधानीपूर्वक नीबू के प्रयोग करें जिन्हें नीबू के प्रयोग से चक्कर आते हैं या निम्न रक्तचाप ( Low Blood Pressure ) हो जाता है।

peshaab ka rang peela, yaun sukh, peshaab rukana mein laabhakaaree

Yellow color of urine, sexual pleasure, beneficial in the pain of urinary stones

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here