फालसा पेट दर्द , पीलिया व खून कमी में विशेष लाभकारी

0
6954
फालसा पेट दर्द , पीलिया व खून कमी में विशेष लाभकारी

फालसा

लेटिन नाम-  Grewia hainesiana 

Advertisment

फालसा शरीर के दूषित मल को बाहर निकालता है। मस्तिष्क की गर्मी, खुश्की को दूर करता है। फालसा हृदय, आमाशय और यकृत को बल देता है। कब्ज़ करता है। मूत्र की जलन, सुज़ाक और स्त्रियों के श्वेत प्रदर में लाभदायक है। आमाशय और छाती की गर्मी, गर्मी, बेचैनी, वीर्यस्राव और स्वप्नदोष में अच्छे पके हुए फालसे खाना उपयोगी है।

जलन- फालसे का शर्बत पीने से शरीर की जलन या दाह मिट जाती है।

रक्ताल्पता ( Anaemia ) में फालसा खाने से रक्त बढ़ता है। अरुचि में फालसा सेंधा नमक और कालीमिर्च के साथ खांना उत्तम है।

पीलिया— फालसे के शर्बत में सेंधा नमक डालकर पीने से पीलिया में लाभ होता है। पित्त विकार और हृदय रोग में पके फालसे का रस पानी, सोंठ और शक्कर मिलाकर पीना चाहिए।

पेट दर्द – फालसे के रस में चीनी मिलाकर पीने से पेट दर्द में लाभ होता है। शरीर में गर्मी, भभका, दाह होने पर पका फालसा शक्कर के साथ खाना चाहिए।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here