सपने में सुअर, मधु, सींग, बर्र, घोड़ा

0
1081

सुअर– यदि कोई सुअर को चलता हुआ देखे तो सौभाग्य बढ़े। भागते हुए सुअर को देखना कठिनाइयों का सूचक है। पाकशाला के लिए सुअर को मारने का स्वप्न बताता है कि द्रष्टा किसी पेट की बीमारी में फंसेगा।

  • सुअर के पीछे भागना आराम के लिए व्यर्थ प्रयास का सूचक है। यदि कोई स्त्री सुअर का मांस पकाने का स्वप्न देखे तो उसके परिवार को बहुत समय तक दिन में एक ही समय के भोजन पर रहना पड़ेगा।

मधु – मधु ( शहद ) खाने का स्वप्न घर के आनन्द और आराम का प्रतीक है। रोगी हो तो रोग से छुटकारा प्राप्त होगा। मधु खरीदे तो बीमार पड़े। छते से शहद निकालने का स्वप्न देखे तो द्रष्टा खानाबदोशों का जीवन बितायेगा।

Advertisment
  • मधु बेचने का सपना बताता है कि व्यापार में अच्छा लाभ होगा। यदि कोई स्त्री मधु भेंट में दे और द्रष्टा कुंवारा हो तो प्रेमिका उसे स्वीकार कर लेगी और विवाहित हो तो पत्नी उससे बहुत प्रेम करेगी।

सींग– यदि कोई स्वप्न में अपने सिर पर सॉंग देखे तो समझो उसे बहुत सा धन मिलेगा। यदि दूसरे के सिर पर सींग देखें तो उसके बहुत से शत्रु होंगे और उसे अनेक कठिनाइयां और कष्ट भोगने पड़ेंगे। सोगों या सींगों को बनी वस्तुओं के व्यापार का स्वप्न बताता है कि द्रष्टा कभी स्थिर जीवन नहीं व्यतीत करेगा। यदि कोई अपने सिर पर सॉंग देखे और देखें कि वे गायब हो रहे हैं तो वह अपनी आंखों की ज्योति खां बैठेगा।

बर्र – बरों का स्वप्न में दीखना बताता है कि द्रष्टा के बहुत से दुश्मन होंगे। यदि बर्र डंक मार दे तो समझो निकट भविष्य में ही उसे गम्भीर कष्टों का सामना करना पड़ेगा और उसको घर पर कभी शान्ति नहीं मिलेगी।

  • यदि बई को मारने का सपना देखे तो उसका चोर से मुकाबला होगा और आत्मरक्षा में उसे मार देगा। यदि बरों का छत्ता तोड़ने का स्वप्न दीखे तो उसे वसीयत में कुछ मकान मिलेंगे ।

जन्मपत्री–  यदि कोई स्वप्न में अपनी जन्मपत्री देखे तो समझो मुसीबत का समय आने वाला है । यदि किसी ज्योतिषी को अपनी जन्मपत्री दिखाने का सपना देखे तो बहुत ही कठिनाइयों और कष्टों का समय शीघ्र ही आयेगा । यदि दूसरे की कुण्डली पढ़े तो उसका व्यापार एक अच्छा माँड़ लेगा।

  • जन्मपत्री बनाने का स्वप्न परिवार में सन्तानोत्पत्ति का सूचक है। यदि कोई स्त्री किसी ज्योतिषी से कुछ पूछताछ करती है तो समझो उसके सन्तान नहीं होगी अथवा उसका पति गम्भीर रूप से बीमार पड़ेगा।

घोड़ा– घोड़े पर सवारी करने का स्वप्न बताता है कि निकट भविष्य में हो सम्मान और धन प्राप्त होगा। घोड़े से गिरने का सपना पदावनति, अप्रतिष्ठा और अधिकारहीनता का सूचक है। सजे हुए घोड़े को देखें तो द्रष्टा का समृद्धिकाल आने वाला है। बछड़े समेत घोड़ी अपनी ओर आती हुई दोखे तो किसी अज्ञात कारण प्राप्ति होगी।

  • यदि बिना सवार का घोड़ा पीछे – पीछे आता हुआ दीखे तो शीघ्र हो सम्पानपूर्ण पद प्राप्त होगा। काले घोड़े पर चढ़ना बुरे दिनों की सूचना है। घोड़ा खरीदे तो द्रष्टा निकट भविष्य में ही विवाह कार्य को पूर्ण करेगा। घोड़े को सजाने का स्वप्न राज्याधिकारियों द्वारा उसके किसी विशेष कार्य पर नियुक्त किये जाने का सूचक है।
  • बहुत से घोड़े देखे तो वह लखपति होगा। यदि घोड़े को पानी पिलाने ले जाने का स्वप्न दीखे तो वह किसी थोड़ी तनखाह के पद पर नियुक्त होगा। यदि कोई घोड़े द्वारा दुलत्ती मारे जाने का स्वप्न देखे तो मुसीबत के समय मित्र उसका साथ छोड़ देंगे।
  • घोड़े को खुला छोड़ने का सपना बताता है कि वह अपने पूर्वजों के धन को फिजूलखर्ची द्वारा उड़ा देगा। घोड़े मारने या मरा हुआ घोड़ा देखने का तात्पर्य है कि शीघ्र ही नौकरी छूट जायेगी। यदि कोई स्त्री घोड़े पर चढ़ने का स्वप्न देखे तो राज्य के विरूद्ध अपराध के कारण वह पति के साथ देश से निकाली जायेगी।
  • यदि कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ घोड़े पर चढ़ने का स्वप्न देखें तो शीघ्र ही उनका विवाह हो जायेगा। यदि कोई रोग से मुक्त होता हुआ व्यक्ति घोड़े पर चढ़ने का स्वप्न देखे तो वह शीघ्र ही अपनी सामान्य शक्ति प्राप्त कर लेगा। यदि कोई कैदी ऐसा स्वप्न देखें तो वह शीघ्र ही जेल से भाग निकलेगा और अपना शेष जीवन भागे हुए अपराधी के ही बितायेगा।
  • यदि कोई किसी सर्कस के लिए घोड़े को सिखाने का सपना देखे तो उसकी प्रसिद्धि दूर – दूर तक होगी। यदि कोई उसको उपहार में घोड़ा दिये जाने का स्वप्न देखे सैनिक विभाग में उसे उच्च पद मिलेगा।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here