काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक विमान के रनवे से फिसलने के कारण हुयी दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विमान रनवे से फिसल गया और हवाईअड्डे के अंदर विस्फोट की आवाज सुनी गयी है।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता हंस राज पांडे ने कहा दुर्घटनास्थल पर 18 शव बरामद किए गए।
श्री पांडे ने कहा कि दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गयी है और एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।
श्री पांडे ने कहा कि पोखरा शहर जा रहे सौर्य एयरलाइंस के विमान में 19 लोग सवार थे और वे सभी एयरलाइन के कर्मचारी थे।
हवाई अड्डे के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया कि विमान ‘सी चेक’ या फिर मरम्मत एवं जांच के लिए पोखरा जा रहा था। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना में केवल पायलट जीवित बचा है जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। एयरलाइन द्वारा जारी यात्री सूचना के अनुसार विमान में एक विदेशी यात्री भी सवार था।
नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने विमान दुर्घटना के बाद एक कैबिनेट बैठक बुलाई है।