लखनऊ। बड़ा मंगल के अवसर पर दान-पुण्य का विश्ोष महत्व है। टीएनसी ट्रस्ट, लखनऊ के प्रबंधन की ओर से मंगलवार को पुरनिया चौराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के ट्रस्टी तुषार नागर व रति नागर ने तपती दोपहरी में साथियों के साथ राहगीरों को पूरी-सब्जी व मिठाई का वितरण किया। कड़ी धूप में पंडाल के पास कतारों में खड़े श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मौके पर विधायक श्री नीरज बोरा, सभासद स्वदेश सिह, श्रीमती माला निगम, पीयूष निगम सौरभ सिह, ईश्वर गोयल, प्रवीण, अमित, विजय, आशुतोष गुप्ता, महावीर अग्रवाल, विवेक सिह, प्रवीण सिह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस भंडारे में जो सबसे अहम चीज देखी गई, वह थी साफ-सफाई। टीएनसी ट्रस्ट द्बारा उचित स्वच्छता पहल देखी गई।
Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।