पुष्य नक्षत्र आज से, 24 घंटे 42 मिनट रहेगा प्रभावी, विलक्षण लक्ष्मी नारायण योग में पुष्य नक्षत्र

2
450
लखनऊ। खरीदारी के लिए शुभ माना जाने वाला पुष्य नक्षत्र शनिवार से शुरू हो रहा है, जो 24 घंटे और 42 मिनट तक प्रभावी रहेगा।
दीपावली से 7 दिन पहले खरीदारी के लिए शुभ संयोग बन रहा है। 59 साल बाद विलक्षण लक्ष्मी नारायण योग में पुष्य नक्षत्र 7 नवम्बर को शुरू होगा। यह पुष्य नक्षत्र 24 घंटे 42 मिनट तक रहेगा, जिससे बाजारों में 2 दिन खरीदारी का विशेष मुहूर्त रहेगा। शनिवार को सुबह 8:05 बजे से पुष्य नक्षत्र का आरंभ होगा, जो कि रविवार को सुबह 8:05 बजे तक रहेगा। नक्षत्र की कुल अवधि 24 घंटे 42 मिनट तक रहेगी, लेकिन रविवार को सूर्योदय के बाद करीब 2 घंटे तक नक्षत्र का विद्यमान रहना पूरे दिन का शुभ फल देगा। इसलिए शनिवार सुबह 8:05 से लेकर रविवार रात 9:00 बजे तक हर प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी की जा सकेगी।
पुष्य नक्षत्र में किए गए कार्य शुभ फल देते हैं

27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र आठवां नक्षत्र होता है। इसका प्रतिनिधि शनि होने के कारण इसमें किए गए काम शुभ होते हैं। पुष्य नक्षत्र का उप स्वामी बृहस्पति होता है। इस बार नक्षत्र के स्वामी अपनी अपनी राशि में उपस्थित रहेंगे। मकर राशि में शनि तथा धनु राशि में बृहस्पति अपनी अपनी राशि में रहकर जो संयोग बना रहे हैं, उसे दुर्लभ माना जाता है।

https://www.sanatanjan.com/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%b2-7-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a4%b0-2020/

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here