राजनाथ सिंह ने महात्रिपुरसुन्दरी महायज्ञ का निमंत्रण स्वीकारा

0
321

शहर में पहली बार तैयार हो रहा है सात मंजिला यज्ञ मंडप

मधुर मोहन तिवारी, लखनऊ। अखिल भारतीय उदासीन संप्रदाय संगत और विश्व सनातन धर्म सभा की ओर से राष्ट्र रक्षा के लिए श्री राजराजेश्वरी श्रीमन महात्रिपुरसुन्दरी महायज्ञ का आयोजन 21 से 27 जनवरी तक खदरा रूपपुर के बाबा का पुरवा स्थित उदासीन महामण्डला आश्रम-नानकशाही मठ में किया जायेगा। शहर में अपनी तरह के पहले अनुष्ठान के लिए अनुष्ठान के संयोजक श्रीमहंत धर्मेन्द्र दासजी महाराज के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उन्हें निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया।

Advertisment

श्रीमहंत धर्मेन्द्र दासजी महाराज ने बताया कि यज्ञ में श्री राजनाथ सिंह ने 21 जनवरी को उद्घाटन में या फिर 27 जनवरी को समापन में आने का आश्वासन दिया है। महाराज जी के साथ पार्षद कुमकुम राजपूत, अनुराग मिश्रा अन्नू मौजूद रहे। यज्ञ के लिए शहर में पहली बार बांस से सात मंजिला भव्य यज्ञ मंडप आकार लेने लगा है। कल्याणकारी महा यज्ञ में उदासीन आश्रम से 20 महामंडलेश्वर और श्रीमहंत को भी आमंत्रित किया गया है। महायज्ञ में देश के प्रमुख क्षेत्रों से सौ से अधिक संत महात्मा भी शामिल हो रहे हैं। श्री 1008 श्रीमहंत धर्मेन्द्र दासजी महाराज ने बताया कि महा यज्ञ में 51 कुंटल यज्ञ सामग्री से आहुतियां दी जाएंगी। 1000 चंडी पाठ और ललिता सहस्त्र पाठ होगा।

भगवान शिव को शमी अत्यंत प्रिय, गणेशजी-शनि देव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here