बीकानेर। अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए बीकानेर के श्रद्धालु तन, मन व धन से सहयोग कर रहे है। धर्म नगरी के लोग मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से अपनी निजी कमाई के अर्थ को भगवान राम के भेंट चढ़ा रहे है। बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर.पी. गुप्ता व उनकी धार्मिक प्रवृृति की शिवानंद आश्रम से जुड़ी पत्नी श्रीमती मीरा गुप्ता परिवार ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख की राशि भेंट कर चिकित्सकों को प्रेरणा दी है। वहीं डीआरडीओ के पूर्व निदेशक डॉ. एच.पी.व्यास ने भी एक लाख रुपए का चैक पूर्व मेयर नारायण चौपड़ा को सौंपा है। शास्त्री नगर स्थित निवास स्थल पर पूर्व मेयर चौपड़ा, आरएसएस के नगर कार्यवाह तरुण एटे को 11 लाख रुपये का चैंक सौंपा।
चौपड़ा व एटे के साथ संपर्क प्रमुख रोहित शर्मा, डा.पंकज लोहिया, प्रचार प्रमुख दुष्यंत ओझा और शास्त्री नगर रेजिडेंट सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी लक्ष्मण मोदी ने डॉ गुप्ता व उनके परिजनोंं का भाव व शब्दों से अभिनंदन किया। आरएसएस के नगर कार्यवाह ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए लोग उत्साह व उमंग और श्रद्धा से आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।