खरगोश– स्वप्न में खरगोश दीखे तो सम्बन्धियों से कुछ प्राप्ति होगी। यदि खरगोश पकड़ा जाता दीखे तो प्राप्ति अच्छी होगी। यदि वह तेजी से भाग कर निकल जाय तो लाभ भी ऐसा होगा। यदि कोई खरगोश के साथ द्रष्टा के पास आये तो उसे ठगों से सावधान रहना चाहिए। यदि कोई खरगोश के पीछे दौड़ने और शिकारी कुत्तों द्वारा उसका शिकार करने का सपना देखे तो वह धोखेबाज लोगों के चंगुल से बच जायेगा। खरगोश को गोली मारने का स्वप्न द्रष्टा के सारे साधनों के समाप्त होने का सूचक है। यदि किसी स्त्री को खरगोश रास्ते में मिल जाता है और वह उसे गोद में से लेती है तो अपने पति के परिवार की समृद्धि का साधन बनेगी।
अन्तपुर ( जनानखाना )– यदि कोई नवयुवक स्वप्न में अन्तपुर देखे तो प्रेम में सफल हो और व्यापारी देखें तो उसकी समृद्धि बढ़े। किसी अन्य के अन्तपुर की स्त्रियों के साथ क्रीडा करने का सपना सब ओर से असफलता का सूचक है। अपने अन्तपुर में बहुत सी स्त्रियां रखने का स्वप्न भी विनाश का संकेत है। खाली अन्तपुर प्रेम व्यवहार की असफलता को बताता है। यदि कोई स्त्री किसी अपरिचित के जनानखाने में जाती है तो यह उसके दुर्भाग्य का सूचक है। वृद्ध का अन्तपुर में जाना शीघ्र मृत्यु होने का संकेत है।
हारमोनियम – हारमोनियम बजाने का स्वप्न देखना सुख और शान्ति के जीवन का संकेत है। यदि कोई न बजता हुआ हारमोनियम देखे तो वह शीघ्र ही कोई चिन्ता की खबर सुनेगा। दूसरे व्यक्तियों को हारमोनियम बजाते देखे तो द्रष्टा के परिवार में विवाह का उत्सव होगा। यदि द्रष्टा के हारमोनियम बजाते – बजाते अचानक वह टूट जाय तो उसका सुखमय जीवन गड़बड़ा जायेगा। यदि कोई स्त्री द्रष्टा के घर में आकर हारमोनियम छोड़ जाती है तो द्रष्टा को वसीयत द्वारा धन की प्राप्ति होगी।
साज ( घोड़े आदि का )– यदि काम में न आता हुआ साज दीखें तो यह समृद्धिमय आराम के जीवन का सूचक है। यदि साज घोड़े की पीठ पर रखने का स्वप्न दीखे तो यह चिन्ता और कष्ट के जीवन का द्योतक है। साज खरीदे तो यात्रा पर जाना पड़ेगा। यदि कोई कुमारी साज देखें तो उसका विवाह किसी सैनिक अधिकारी से होगा। रोगी देखें तो वह थोड़े ही समय में अपनी सामान्य शक्ति को प्राप्त कर ले। यदि कोई गरीब आदमी साज की मरम्मत करने का सपना देखे उसे किसी सैनिक विभाग में नौकरी मिलेगी।
वीणा – यदि कोई वीणा देखें तो यह उसके सौभाग्य और चतुर्मुखी प्रसन्नता का भांग करें। बहुत से व्यक्तियों को वीणा बजाते देखें तो उसके यहां प्रसन्न अतिथि आयंगे। यदि कोई स्त्री अपने पति के साथ वीणा बजाने का स्वप्न देखे तो पति से उसका वियोग कभी नहीं होगा।
फसल– यदि कोई फसल देखने का स्वप्न देखे तो समझो उसे व्यापार या उद्योग में सफलता मिलेगी। यदि फसल तगड़ी है तो सफलता भी भारी होगी और यदि फसल हलकी है तो सफलता भी कम सन्तोष जनक होगी। यदि अज्ञात कारणों से फसल नष्ट हुई दीखे तो समझो सफलता होती हुई तो दीखेगी पर अन्त में निराशाजनक सिद्ध होगी।
टोप ( हैट ) – टोप के प्रयोग का अभ्यस्त व्यक्ति यदि स्वप्न में टोप का खरीदना देखे तो सफलता मिलेगी। किन्तु प्रयोग न करने वाला ऐसा स्वप्न देखें तो अच्छा नहीं , व्यर्थ के खर्च का सूचक है। फटा टूटा टोप लगाने का सपना दरिद्रता को बताता है। यदि कोई स्त्री नया टोप पहने तो उसके घर स्त्री सम्बन्धी मेहमान आयेंगे।