संघ ने दिखाया पद संचरण में अनुशासन

0
32

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा गैर-सरकारी स्वयंसेवी संगठन है। संघ के द्वारा अपने स्वयंसेवकों में गुणात्मकता बढ़ाने हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम किये जाते रहते हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, लखनऊ उत्तर भाग के द्वारा गुणात्मक पथ संचलन का आयोजन आज 8 दिसम्बर, को किया गया। सं

चलन की शुरुआत अलीगंज स्थित चन्द्रलोक पार्क से किया गया और संचलन नीरा नर्सिंग होम के सामने और कपूरथला चैराहे से होता हुआ पुनः चन्द्रलोक पार्क में आकर समाप्त हुआ। समाजजनों द्वारा रास्ते में कई जगह स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की गई। घोष के साथ निकले इस संचलन को देखने के लिए समाज के लोग सड़कों के किनारे आतुरता से खड़े हो गये थे। संचलन में लगभग डेढ़ सौ गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख धीरेन्द्र जी, भाग संघचालक डाॅ. विश्वजीत जी, सह भाग संघचालक उमेश जी, सह भाग कार्यवाह अभिषेक जी, भाग प्रचारक सतीश जी, भाग सेवा प्रमुख दीन दयाल जी, भाग शारीरिक प्रमुख देवव्रत जी, मनोज जी, भाग के सह व्यवस्था प्रमुख दीपक जी, सह सेवा प्रमुख रजनीश जी, सह प्रचार प्रमुख चन्द्र भूषण जी प्रमुखता से उपस्थित रहे।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here