कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट

0
9202

‘इमरजेंसी’ के दौरान आम आदमी के जुबान पर ताले लगा दिए गए थे, किस तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई थी। भारतीय लोकतंत्र के इस काले अध्याय पर आधारित फिल्म ‘इमरजेंसी’ को अब आम आदमी जल्द ही देख सकेंगे।

‘इमरजेंसी’ में कांग्रेस की दोहरी नीति और सोच दुनिया के सामने आयेगी, इस फिल्म के माध्यम से इंदिरा गांधी से जुड़े तमाम रहस्य सामने आएंगे, जिन पर अभी पर्दा डाला गया था। जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री है।

Advertisment

अभिनेत्री कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। रनौत द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में अभिनेत्री पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘‘इमरजेंसी’ मेरी सर्वाधिक महत्वाकांक्षी फिल्म है और ‘मणिकर्णिका’ के बाद दूसरी निर्देशित फिल्म है। हमारी इस बड़े बजट, भव्य पीरियड ड्रामा के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएं एक साथ आई हैं।’’ फिल्म में लोकतंत्र के अध्याय को ऐसे समय में रिलीज किया जा रहा है, जब देशभर में सियासी घमासान चरम पर होगा।

फिल्म पहले 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन रनौत के कार्यक्रम में बदलाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स ने किया है। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं। फिल्म ‘पिंक’ से मशहूर रितेश शाह ने इसकी पटकथा और संवाद लिखे हैं। यह तो तय है कि फिल्म रोचक होने के साथ ही सनसनीखेज रहेगी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here