…………साहेब का जूता( भाग-2)

1
860

इस कहानी के पहले भाग का लिंक नीचे है-

अब आगे……………इसी तरह से पांच वर्ष का समय बीत गया। चतुर्वेदी जी की इस आदत से उनकी पत्नी व बच्चे तंग आ चुके थे और एक दिन दोनों लड़के व पत्नी ने मिलकर इस समस्या का हल ढूंढने की सोची। रात खाने की मेज पर बच्चों ने बात शुरू की और कहा कि पापा जी जूतों से आपका इतना लगाव ठीक नहीं। इसे सुनते ही वह भड़क गए और डाट कर चुप करा दिया।

Advertisment

इस घटना के बाद बच्चे व उनकी पत्नी खिचे-खिचे रहने लगे और चतुर्वेदी जी का जो समय कार्यालय में बीतता उसे छोड़कर जितनी देर घर पर रहते, जूते को ही देखते रहते। उन्हें खाने तक भी होश नहीं रहता था। जिससे उनकी सेहत दिन प्रति दिन खराब रहने लगी। उन्हें हर समय यह डर लगा रहता कहीं कोई जूतों को चुरा न ले।

यह भी पढ़ें-…………साहेब का जूता 

नवम्बर 1955 को दोपहर खाना खाने वह बंगले पर आए और हाथ धोने के बाद वह जूतों के पास गए और नौकर को आवाज दी कि जूतों वाले केस को खाने की मेज के पास रख दे। उसने वैसा ही किया और फिर खाना लगाने लगा। उसके जाते ही वह कुर्सी खींचकर खाने की मेज पर बैठ गए।

बच्चे व उनकी पत्नी भी खाने की मेज पर बैठकर बातें करते जा रहे थे। नौकर खाना लगा रहा था, तभी चतुर्वेदी जी बातें करते हुए एकदम अपनी कुर्सी से लुढ़क कर पास रखे जूते के केस पर गिर पड़े। इसे देखकर सब चींख पड़े और दौड़कर उन्हें उठाने लगे। उन्हें उठाकर पलंग पर लेटा दिया। डॉक्टर को फोन कर बुलाया गया।

डॉक्टर ने आकर जांच की और कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता। सुनते ही चारों तरफ कोहराम मच गया। चतुर्वेदी जी का हार्टफेल हो गया था। दूसरे दिन उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया और उनके जूतों को उनकी याद में संभाल कर रख दिया गया। लेखन अश्विनी कुमार नागर ने अपनी इस कहानी के माध्यम से यह संदेश भी देने का भी प्रयास किया है कि इस नश्वर संसार में किसी भौतिक वस्तु से इतना प्रेम मत करो कि अपने जीवन के मूल लक्ष्य से ही भटक जाओ, जैसा कि चतुर्वेदी जी के साथ हुआ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here