सपने में कीड़े, घाव, चिड़िया

0
177
Blame, imitation, exile, immoral, dream of immortality

कीड़े – स्वप्न में कीड़े देखना द्रष्टा के रोग ग्रस्त होने का द्योतक है। यदि कोई स्वप्न में कीड़े मारे तो समझो वह शोक ग्रस्त होगा। यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो उसके बच्चे रोगी होगें। यदि स्वप्न में खाने की वस्तु में कीड़े गिर पड़े तो द्रष्टा विलासमय जीवन व्यतीत करेगा।

घाव– यदि कोई अपने शरीर पर घाव देखे तो उसे खुशहाली और धन प्राप्त होगा। यदि कोई सैनिक देखे तो समझो उसे उच्च सैनिक सम्मान प्राप्त होगा। यदि कोई कैदी ऐसा स्वप्न देखे तो उसके संबंधी शीघ्र ही उससे मिलने आऐंगे। ऐसा स्वप्न देखने वाला रोगी शीघ्र ही स्वस्थ होगा। यदि कोई अपने घावों को अच्छा होते देखे तो उसे अपने उद्योगों में असफलता होगी। यही स्वप्न यदि कोई व्यापारी देखे तो वह शीघ्र ही अपने प्रतिद्वन्द्वियों द्वारा बाजार से हटा दिया जायेगा। दूसरे व्यक्ति के शरीर पर घावों को देखना द्रष्टा के लिए संकट सूचक है। अपनी पत्नी के शरीर पर घावों का दीखना बताता है कि द्रष्टा को अपने घरेलू मामलों के प्रबन्ध में कठिनाई होगी।

Advertisment

चिड़िया– यदि कोई स्वप्न में छोटी फुदकने वाली चिड़िया देखे तो द्रष्टा प्रभावपूर्ण व्यक्तियों से मित्रता करेगा। यही स्वप्न यदि कोई अविवाहित पुरूष देखे तो उसका विवाह उच्च और धनी परिवार में होगा। स्वप्न में बहुत सी चिड़िया देखना द्रष्टा की स्थिति ऊंची होने का सूचक है। यदि कोई नाविक स्वप्न में चिड़िया देखे तो वह खुशहाली से पूर्ण समुद्र यात्रा करेगा। स्वप्न में चिड़िया को गोली मारना बताता है कि द्रष्टा पर विपत्ति पड़ने वाली है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here