सपने में अनुपस्थिति, गाली व हिसाब – किताब देखने अर्थ
अनुपस्थिति- यदि कोई देखे कि उसके परिवार का कोई व्यक्ति या उसका मित्र अनुपस्थित है तो समझना चाहिए कि वह अनुपस्थित व्यक्ति बुरी संगति में फंस जायेगा यदि कोई अपने आपको अपने दफ्तर या व्यापार के स्थान से अनुपस्थित और बाग आदि में घूमता या मनोरंजन के स्थान सिनेमाघर आदि में देखे तो उसे समझना चाहिए कि उसके बदमाश दोस्त उसे असहनीय हानि पहुंचायेंगे। परन्तु यदि पहले से अनुपस्थित व्यक्ति स्वप्न में दोखे तो समझना चाहिए कि वह बहुत शीघ्र लौट आयेगा।
गाली देना- यदि कोई स्वप्न में अपने को किसी के द्वारा गालो दिया जाता हुआ सुने तो समझो कि उसका ऐसे व्यक्ति से झगड़ा होने वाला है, जिससे उसका व्यापारिक व्यवहार है।
हिसाब- यदि कोई स्वप्न में हिसाब – किताब देखे तो समझना चाहिए कि अच्छा भाग्य है हिसाब – किताब दो प्रकार का हो सकता है एक तो साफ और स्वच्छ या फिर इसके दूसरी अवस्था में अच्छे भाग्य का सूचक है। बहुत जगहों पर कटा हुआ । प्रथम अवस्था में स्वप्न बुरा है और दरिद्रता का सूचक है।