सपने में अपराध, परिचित, प्राप्ति, कर्मशीलता व अभिनेत्री
अपराध- यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में देखता है कि उसे किसी अपराध का दोषी ठहराया गया है तो यह अच्छा संकेत है और प्रसन्नता लाने वाला है। परन्तु यदि स्वप्न देखने वाला दूसरे पर अपराध का दोष लगाता है तो बुरा है।
परिचित– स्वप्न में परिचितों से लड़ाई हानि की सूचक है इसके विपरीत नये मित्र बनाना लाभकारी है, निकट भविष्य में उसका प्रभाव और धन बढ़ेगा।
Advertisment
प्राप्ति– स्वप्न में किसी वस्तु की प्राप्ति अच्छे दिनों के आने की सूचक है।
कर्मशीलता– यदि स्वप्न में कोई देखे कि वह बहुत परिश्रम कर रहा है तो इसका तात्पर्य यह है कि स्वप्नद्रष्टा अपनी ही भूल के कारण भारी हानि उठायेगा।
अभिनेत्री– स्वप्न में अभिनेत्री का दीखना सफलता का सूचक है। अभिनेत्री से वार्तालाप करे तो समझो अच्छा भाग्य उदय होने वाला है। किन्तु अभिनेत्री से झगड़ा हो तो समझो धन की बड़ी हानि होगी।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।