सपने में बैल, खटमल, भैंसा, भाई, मिश्रित धातु, बैंगन

0
822
सपने में बैल, खटमल, भैंसा, भाई, मिश्रित धातु, बैंगन

सपने में बैल, खटमल, भैंसा, भाई, मिश्रित धातु, बैंगन

बैंगन– यदि कोई स्वप्न में बैंगन देखता है तो उसका भाग्य अच्छा है। यदि कोई बैंगन खाता है तो समझो उसका स्वास्थ्य अच्छा और जीवन में खुशहाली रहेगी।

Advertisment

कांसी– यदि स्वप्न में कांसी ( मिश्रित धातु ) दोखे तो सफलता प्राप्त होगी।

भाई – स्वप्न में यदि भाई दीखता है तो यह लम्बी आयु और प्रसन्नता का चिन्ह है। स्वप्न में भाई से लड़ना बुरा है, किन्तु यदि उसे मार देता है तो समझो कि आने वाली एक भारी आपत्ति टल गयी।

भैंसा – स्वप्न में भैंसा दीखना अच्छे भाग्य का सूचक है। किन्तु यदि द्रष्टा स्वयं सवार हो तो मृत्यु का संकेत है।

खटमल– स्वप्न में खटमलों का दीखना बुरा है। यह जीवन में संघर्ष का सूचक है। खटमलों का मारना कंठिनाइयों को पार करने और शत्रुओं के समाप्त करने का सूचक है।

बैल – यदि क्रुद्ध बैल स्वप्न में दीखता है तो इसका अर्थ है कि उस पर शिवजी का प्रकोप होगा। किन्तु यदि केवल पशु दीखता है तो अच्छा है , शिवजी उस पर प्रसन्न होंगे। यदि बैल आक्रमण के लिए उसका पीछा करता दीखे तो समझो उस पर कोई आपत्ति आने वाली है। ऐसा स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो उसका पति से झगड़ा होगा जो उसके सतीत्व पर भी सन्देह करेगा। यदि बैल वास्तव में आक्रमण कर देता है और वह घायल हो जाता है तो यह बहुत बुरे दिनों का सूचक है; क्योंकि इससे शिव का कोप प्रकट होता है। स्वप्न में यदि बैल या किसी अन्य चौपाये से बातचीत करे तो द्रष्टा की निश्चय की मृत्यु होगी। यदि बैल पुष्ट है और उसके पास से गुजरता है तो वह रोग से मुक्त होगा। किन्तु बैल यदि दुबला पतला है और सामने बैठा दीखता है तो समझो उसे भयंकर रोग होगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here