दरिया- स्वप्न में दरियां देखना विवाह अथवा सन्तान के जन्म का सूचक है ।
गाजर- स्वप्न में गाजर दोखे तो समझो व्यवसाय में सफलता मिलेगी।
गाड़ी – भरी हुई गाड़ी का स्वप्न देखना अच्छे भाग्य का द्योतक है, परन्तु खाली गाड़ी देखना बुरा शकुन है। वह व्यापार में असफलता, उद्योग में हानि और दुर्भाग्य को प्रकट करता है।
झरना – झरना देखना सन्तुष्ट जीवन को बताता है। झरने में नहाना बताता है कि द्रष्टा कोई खतरनाक व्यवसाय करेगा। यदि कोई झरने में बह जाने का स्वप्न देखे तो सार्वजनिक दुर्भाग्य का संकेत है, जिसमें बहुत से लोग फंसेगे।
दुर्ग ( किला ) – यदि कोई विवाह योग्य अविवाहित व्यक्ति खाली किला स्वप्न में देखता है तो समझो वह चिरकाल तक अविवाहित रहेगा।
रेंड़ी का तेल – रेंड़ी का तेल स्वप्न में देखना आने वाले कष्टों का द्योतक है पर उसका अन्तिम परिणाम अच्छा होगा।
बिल्ली- स्वप्न में बिल्ली दीखे तो समझो द्रष्टा के आचरण के विषय में खराब खबरें फैलेंगी और लोग उससे घृणा करेंगे। चोरी आदि द्वारा उसे आर्थिक हानि भी होगी। स्वप्न में बिल्ली को मारना या पकड़ना बताता है कि द्रष्टा के घर में चोर या डाकू आयेंगे पर उसे कोई हानि न पहुंचा सकेंगे। वे पकड़े भी जा सकते हैं। स्त्री के लिए स्वप्न में बिल्ली को किसी भी रूप में देखना अच्छा नहीं है।