कम्बल– कम्बल का प्रयोग करना देखे तो यह आराम की जिन्दगी बिताने का सूचक है। यदि कम्बल खरीदना देखे तो समझो बहुत शीघ्र उसका विवाह होगा । यदि पुरूष फटे हुए कम्बल का प्रयोग करे तो समझना वह विधुर ( रंडवा ) हो जायेगा। इसी प्रकार स्त्री देखे तो वह विधवा हो जायेगी। यदि कोई देखे कि वह कम्बलों की गांठ या बड़े बंडल पर बैठा है तो समझो वह बड़ी ऊंची पदवी को प्राप्त करेगा और उसे अपरमित धन तथा प्रसिद्धि मिलेगी। यदि कोई सैनिक देखे कि उसके कम्बल चोरी हो गये या खो गये हैं तो समझो कि या तो वह शीघ्र ही नौकरी से निकाल दिया जायेगा या बदनाम होगा।
ईश्वरनिन्दा– कोई यदि स्वप्न में किसी को किसी देवता या पैगम्बर की निन्दा करते सुनता है और वह उसका प्रतिवाद ( विरोध ) करता है तो इसका अर्थ है कि वह सफल और समृद्ध होगा। पर यदि वह निन्दक की हां में हां मिला रहा है तो उसका दुर्भाग्य आवेगा।
अन्धापन– यदि कोई देखें कि वह अन्धा हो गया है तो उसे अपने सम्बन्धियों और मित्रों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। द्रष्टा के पुत्र और पत्नी भी उसके प्रति वफादार सिद्ध नहीं होगें। यदि दरवाजे पर किसी अन्धे को खड़ा देखे तो समझो कि खोया हुआ व्यक्ति या अतिथि आने वाला है। यदि कोई अन्धा दरवाजा खटखटा रहा है तो समझो कि उसके व्यापार में खूब लाभ होगा।