सपने में खून, फूल व ब्लीटिंग पेपर

0
429
सपने में खून, फूल व ब्लीटिंग पेपर

सपने में खून, फूल व ब्लीटिंग पेपर

खून- यदि कोई देखे कि वह स्वप्न में खून पी रहा है तो समझो उसे धन मिलेगा। खून देखे तो समझो वह एक बड़ी जायदाद का उत्तराधिकारी होगा। खून की हानि हो तो समझो असफलता होगी। यदि अपने बिस्तरे या कपड़ों में खून के छोटे देखे तो समझो या तो वह बुरी तरह बीमार पड़ेगा या किसी फौजदारी मुकदमें में फंसेगा। यदि दूसरे के विस्तरे या कपड़ों पर खून के छींटे देखे तो उसके शत्रु उसके अधीन होंगे और क्षमा मांगेंगे। यदि खून से भरा हुआ नाला या छोटी नदी देखें तो समझो उसे अज्ञात स्रोत से अपार धन मिलने वाला है। यदि कोई स्त्री ऐसा स्वप्न देखे तो उसके नगर में व्यापक रोग फैलेगा।

फूल – फूलों को स्वप्न में देखे तो समझो उसे खुशहाली और धन आने वाला है। यदि फूल ताजे हैं तो खुशहाली चिरकाल तक रहेगी। यदि कोई देखे कि उसकी माला के फूल एकाएक मुरझा गये हैं तो यह उसके दुर्भाग्य की सूचना है। यदि फूल और सुन्दर दीखने लगे तो यह अच्छे भाग्य का सूचक है। यदि कोई पुष्पों को नष्ट करता है तो समझो उसके भाग्य में बड़ी मुसीबत है।

Advertisment

सोखना ( ब्लीटिंग पेपर )- स्वप्न में सोखता देखने का अर्थ है व्यापार में लाभ और धन की प्राप्ति।

नाव- यदि कोई देखे कि वह अकेला ही नाव खे रहा है तो समझो इस बात की बड़ी सम्भावना है कि वह दूर देश की यात्रा करेगा और अपने मित्रों और सम्बन्धियों से उसका वियोग होगा। यदि दूसरों के साथ नाव पर चले तो यह सौभाग्य का सूचक है। यदि नाव उलट जाती है तो समझो द्रष्टा का दुर्भाग्य आने वाला है।

#नाव नाव नाव नाव नाव

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here