सपने में अगर आप किसी से मिलते हैं तो इसके क्या मायने हैं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं। किससे मिलना अच्छा है और किस से मिलना खराब है, कहां जाना अच्छा है और कहा जाना खराब है। आइये, जानते हैं कि किस स्वप्न का क्या प्रभाव है।
अगर कोई व्यक्ति अपने से बड़े को देखने जाने का स्वप्न देखे तो वह अपने व्यापार में असफल होगा। अगर यही स्वप्न कोई स्त्री देखे तो वह अपने घरेलू मामलों के प्रबंध में असफल होगी। स्वप्न में किसी तीर्थ को देखने जाना द्रष्टा की चिन्ता का सूचक है । किसी अजायबघर या प्रदर्शनी को देखने जाने का स्वप्न बताता है कि द्रष्टा को उसके खोये हुए मित्र मिल जायेंगे । यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो परिवार के अन्य स्त्री सदस्यों से उसका झगड़ा होगा। यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में प्राचीनकाल के किसी स्थान को देखने जाये तो उसका नाम और प्रसिद्धि होगी। किसी सम्बन्धी के घर जाने का स्वप्न बताता है कि मित्रों और सम्बन्धियों से झगड़ा होगा । यदि कोई अधिकारी स्वप्न में अपने से निम्न अधिकारी का निरीक्षण करने जाये तो समझो या तो उस उच्चाधिकारी की पदावनति होगी या वह सेवानिलम्बित होगा ।