सपने में मिर्च, चिमनी, चाकलेट, चर्च और चर्चयार्ड दिखे तो इसका क्या मतलब है। आइये इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं। स्वप्न विज्ञान में सपनों के प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया है, जिसे जानकर हम कम से कम सजग जरूर हो सकते हैं।
मिर्चे- स्वप्न में मिर्चे दीखें तो द्रष्टा की गुप्त बाते दूसरों को ज्ञात होने से उसे कटु अनुभव होगा अथवा उसके नौकर या दफ्तर में उससे नीची श्रेणी के लोग उसकी आज्ञा नहीं मानेंगे। उसे अन्य कठिनाइयां भी हो सकती हैं।
चिमनी- मिलों आदि में जो बड़ी ऊंची सी मीनार धुआं निकालने के लिए बनी होती है, उसे चिननी कहते हैं। यदि स्वप्न में चिमनी दोखती हैं तो द्रष्टा को महत्व और प्रसिद्धि प्राप्त होगी। यदि चिमनी से धुआं निकलता हुआ दीखे तो सौभाग्य का सूचक है।
चाकलेट – स्वप्न में चाकलेट खाना अच्छे भाग्य को बताता है।
चर्च – यदि कोई देखता है कि वह चर्च में प्रवेश कर रहा है या उसके अन्दर बैठा हुआ है तो वह सफलता या विवाह का सूचक है।
चर्चयार्ड ( गिरजाघर के मैदान में कब्रिस्तान )- यदि स्वप्न में आप चर्चयार्ड में घूमना देखते हैं तो समझिये वृद्धावस्था में आप चिन्ता रहित होंगे।