सपने में पुकारना, ऊंट, मोमबत्ती, मिसरी, बेंत, ताश, ऊंट

0
3253
सपने में पुकारना, ऊंट, मोमबत्ती, मिसरी, बेंत, ताश, ऊंट

पुकारना- यदि कोई देखता है कि कोई अदष्ट व्यक्ति उसका नाम लेकर पुकार रहा है तो उसका फल बुरा है। समझो कि उसका इस दुनिया से बुलावा आ गया। कोई सख्त बीमारी भी हो सकती है दूसरी आपत्तियां भी आ सकती हैं।

ऊंट – ऊंट का दीखना लम्बी और कठिन यात्रा को बताता है, जिससे अन्त में लाभ होगा।

Advertisment

मोमबत्ती – तेज जलती हुई मोमबत्ती स्वप्न में दीखना अच्छे समाचार का सूचक है। यदि मोमबत्ती मन्दी जलती दीखे तो यह आने वाले रोग को कहती है। यदि मोमबत्ती बुझ जाती है तो समझो भयंकर रोग या मृत्यु भी हो सकती है। यदि जलते समय मोमबत्ती बहुत पिघलती है तो समझो द्रष्ठा पर अतिरिक्त व्ययभार पड़ेगा।

मिसरी- स्वप्न में मिसरी खाना श्रद्धा ( वफादारी ) और बढ़े हुए प्रेम का द्योतक है। यदि कोई स्त्री मिसरी देखती है तो यह उसकी सन्तान की लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य का सूचक है।

बेंत- बेंत दीखना दण्ड प्राप्ति का संकेत है। यदि कोई विद्यार्थी बेंत देखता है तो वह परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो सकता है। नौकर पेशा व्यक्ति को या तो नौकरी छूट सकती है या पदहानि हो सकती है। विवाहित स्त्री बेंत देखें तो उसके पति का प्रेम कम हो सकता है।

टोपी – स्वप्न में यदि कोई टोपी उतारे तो यह विश्वासघात का सूचक है और यदि टोपी मिले तो विवाह की सूचना मिलने की सम्भावना है। यदि टोपी जल जाती है तो यह मृत्यु या कठिन रोग का संकेत है।

ताश – स्वप्न में ताश खेलना प्रेम और व्यापार में सफलता का द्योतक है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here